27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला के 12 स्कूल होंगे मर्ज

प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक में विलय का प्रस्ताव पारित सरायकेला : प्रखंड कार्यालय में बीडीओ प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक हुई. इस दौरान कम छात्रों वाले एवं कम दूरी वाले 15 स्कूलों को मर्ज करने पर चर्चा की गयी. इसके बाद 12 स्कूलों को निकट के स्कूल में विलय […]

प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक में विलय का प्रस्ताव पारित

सरायकेला : प्रखंड कार्यालय में बीडीओ प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक हुई. इस दौरान कम छात्रों वाले एवं कम दूरी वाले 15 स्कूलों को मर्ज करने पर चर्चा की गयी. इसके बाद 12 स्कूलों को निकट के स्कूल में विलय के लिए प्रस्ताव पारित किया गया, जबकि तीन स्कूलों का प्रस्ताव अधिक दूरी व भौगोलिक स्थिति को देखते हुए अस्वीकृत कर दिया गया.
बैठक में सीअो शुभ्रा रानी, सीडीपीअो संगीता स्नेहलता कुजूर, बीइइअो दिलीप कुमार प्रमाणिक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भगत, प्रमुख गोपीनाथ गगराई, विधायक प्रतिनिधि सुधीर महतो व गरुपदो महतो आदि उपस्थित थे.
इन स्कूलों को मर्ज करने का प्रस्ताव पारित : जिन स्कूलों को मर्ज करने का प्रस्ताव पारित किया गया है. उनमें नव प्राथमिक विद्यालय महुलपानी को उत्क्रमित मध्य विद्यालय जुरीटांड़ में, नव प्राथमिक विद्यालय लखनडीह का उत्क्रमित मध्य विद्यालय चड़कपाथर में, नव प्राथमिक विद्यालय सीतारामपुर को विलय नव प्राथमिक विद्यालय सकलाडीह में, नव प्राथमिक विद्यालय अखिनाथपुर का मध्य विद्यालय नुपुंग में, नव प्राथमिक विद्यालय धतकीटांड का उत्क्रमित मध्य विद्यालय पांड्रा में, नव प्राथमिक विद्यालय कदमडीहा का उत्क्रमित मध्य विद्यालय हातिया में, नव प्राथमिक विद्यालय गुड़ियाडीह का विलय बालक मध्य विद्यालय सरायकेला में, नव प्राथमिक विद्यालय जगन्नाथपुर का विलय नव प्राथमिक विद्यालय छोटा कांकड़ा में, नव प्राथमिक विद्यालय हुड़िंगडीह का राजकीय बुनियादी विद्यालय धातकीडीह में, नव प्राथमिक विद्यालय बातीडीह का विलय नव प्राथमिक विद्यालय पारलपोसी में, नव प्राथमिक विद्यालय गुटुसाई तितिरबिला का विलय उत्क्रमित उच्च विद्यालय तितिरबिला में तथा प्राथमिक विद्यालय घोड़ालांग का विलय नव प्राथमिक विद्यालय डांगरडीहा में, नव प्राथमिक विद्यालय सेरंगदा का विलय उत्क्रमित मध्य विद्यालय जानकीपुर में, नव प्राथमिक विद्यालय बलदेवपुर का विलय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुमारडाही तथा नव प्राथमिक विद्यालय मझला दावना का उत्क्रमित मध्य विद्यालय साड़ंगपोसी में विलय किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें