सरायकेला. काशी साहू कॉलेज परिसर में आयोजित होगी संगोष्ठी
Advertisement
प्रमंडलीय बजट पूर्व संगोष्ठी कल, सीएम आयेंगे
सरायकेला. काशी साहू कॉलेज परिसर में आयोजित होगी संगोष्ठी जिला प्रशासन कर रहा तैयारी, पदाधिकारी तैनात संगोष्ठी में कई विभागों के प्रधान सचिव आयेंगे सरायकेला : काशी साहू महाविद्यालय प्रांगण में सोमवार (11 दिसंबर) को कोल्हान प्रमंडल स्तरीय प्री बजट संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी […]
जिला प्रशासन कर रहा तैयारी, पदाधिकारी तैनात
संगोष्ठी में कई विभागों के प्रधान सचिव आयेंगे
सरायकेला : काशी साहू महाविद्यालय प्रांगण में सोमवार (11 दिसंबर) को कोल्हान प्रमंडल स्तरीय प्री बजट संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं. कार्यक्रम में तीनों जिलों से आनेवाले प्रतिभागियों के बैठने, वीवीआइपी के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था सहित सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही हैं.
प्री बजट संगोष्ठी में राज्य के मुखिया रघुवर दास, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के अलावा विकास आयुक्त अमित खरे, अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अविनाश कुमार, एपी सिंह, आराधना पट्टनायक, सुधीर त्रिपाठी, ऊर्जा सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, कृषि सचिव पूजा सिंघर पुरवार के अलावा कई सचिव आयेंगे.
मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव सहित विभिन्न विभागों के सचिवों के आगमन से लेकर प्रस्थान तक सभी प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रविवार दस दिसंबर को डीसी छवि रंजन सभी विभाग के पदाधिकारियों संग बैठक करते हुए की गयी तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement