सरायकेला. जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक को शो-कॉज
Advertisement
शौचालय निर्माण में सुस्ती, ईचागढ़ नीमडीह के बीपीएम का वेतन रोका
सरायकेला. जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक को शो-कॉज ईचागढ़ व नीमडीह में रोजाना 225 शौचालय पूरे कराने का निर्देश शौचालय निर्माण की धीमी गति पर अधिकारियों को लगी फटकार सरायकेला : उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन की बैठक हुई, जिसमें जिले को 2018 में खुले में शौचमुक्त घोषित कराने […]
ईचागढ़ व नीमडीह में रोजाना 225 शौचालय पूरे कराने का निर्देश
शौचालय निर्माण की धीमी गति पर अधिकारियों को लगी फटकार
सरायकेला : उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन की बैठक हुई, जिसमें जिले को 2018 में खुले में शौचमुक्त घोषित कराने की कार्य प्रगति की समीक्षा की गई. डीसी ने शौचालय निर्माण की धीमी गति पर जेएसएलपीएस के कार्यक्रम प्रबंधक सुदीप्तो बनर्जी को शो कॉज जारी किया, जबकि ईचागढ़ व नीमडीह के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों का अगले आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया. बैठक में ईचागढ़ व नीमडीह प्रखंडों को 25 दिसंबर तक खुले में शौचमुक्त कराने का लक्ष्य है,
जबकि अब तक दोनों प्रखंडो में दस हजार शौचालय बनने बाकी हैं. डीसी ने शौचालय निर्माण की धीमी गति पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए हर प्रखंड में प्रतिदिन 225 शौचालय का काम पूरा कराने को कहा. डीसी ने जेएसएसएलपीएस के डीपीएम को सखी मंडल की सभी सदस्यों के घरों में दिसंबर के अंत तक शौचालय का निर्माण पूरा कराने को कहा. डीसी ने अधिकारियों को समय रहते ओडीएफ का लक्ष्य पूरा कराने का निर्देश दिया. बैठक में पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता दीपक महतो समेत कई अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement