खरसावां : राजखरसावां-माहलीमुरुप रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार सुबह एक मालगाड़ी आठ डिब्बों को छोड़कर आगे निकल गयी. करीब डेढ़ किलोमीटर जाने के बाद पायलट को जब इस बात का एहसास हुआ तो वह ट्रेन को लेकर वापस पहुंचा और छूटे हुए डिब्बों को ले गया. घटना करीब 11.35 बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार राजखरसावां-माहलीमुरुप स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर अपने गंतव्य की ओर जा रही मालगाड़ी के डिब्बों को जोड़ने वाला कपलिंग बुरुडीह रेलवे फाटक पास खुल गया, जिससे मालगाड़ी का इंजन कुछ डिब्बों को लेकर आगे बढ़ गयी जबकि जबकि आठ डिब्बे रेल पटरी पर पीछे छूट गये.
करीब डेढ़ किमी दूर जाने के बाद जब मालगाडी के चालक को अहसास हुआ कि कुछ डिब्बे पीछे छूट गये हैं, तो उसने गार्ड से संपर्क किया. इसके पश्चात ट्रेंन को रोककर पुन पीछे किया गया. वापस लाने के बाद छूटे हुए डिब्बों को ट्रेन से जोड़कर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया. इस दौरान करीब आधा घंटा तक बुरुडीह फाटक बंद रहा. इससे सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों को बहुत परेशानी हुई. बुरुडीह रेलवे फाटक के दनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही.