सरायकेला. योजनाअों में धीमी कार्य प्रगति पर कोल्हान आयुक्त ने की कार्रवाई
Advertisement
भवन व पीएचइडी के इइ का वेतन रोका
सरायकेला. योजनाअों में धीमी कार्य प्रगति पर कोल्हान आयुक्त ने की कार्रवाई स्वर्णरेखा के दोमुहानी पर पुल के समीप ब्रिज एप्रोच एवं स्लोप का कार्य कराने का निर्देश दिया गया. सरायकेला : शुक्रवार को सरायकेला पहुंचे कोल्हान आयुक्त ब्रजमोहन कुमार ने समाहरणालय में पदाधिकारियों संग बैठक कर जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाअों की […]
स्वर्णरेखा के दोमुहानी पर पुल के समीप ब्रिज एप्रोच एवं स्लोप का कार्य कराने का निर्देश दिया गया.
सरायकेला : शुक्रवार को सरायकेला पहुंचे कोल्हान आयुक्त ब्रजमोहन कुमार ने समाहरणालय में पदाधिकारियों संग बैठक कर जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाअों की समीक्षा की. इस दौरान पीएचइडी व भवन निर्माण विभाग के कार्यों में धीमी प्रगति पर नाराजगी जतायी.
साथ ही दोनों विभागों के कार्यपालक अभियंता का वेतन रोक दिया. जबकि संवेदक का भुगतान रोकने पर एनपीसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर का वेतन स्थगित कर शो कॉज करने का निर्देश दिया.
अधूरी योजनाअों के ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्टेड
हर पंचायत में बनेंगे दो-दो चेकडैम
बैठक में लघु सिंचाई विभाग द्वारा बताया कि 19 में से 6 योजनाएं पूरी कर ली गयी है. विभाग के इइ को हर पंचायत में दो-दो चेकडैम प्रस्ताव लेते हुए स्वीकृति के लिए विभाग को भेजने का निर्देश दिया. साथ ही पूरी हो चुके कार्यों की वीडियोग्राफी कर कृषि विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए किसानों को पंप सेट दिलाने काे कहा गया. पथ निर्माण विभाग के इइ को स्वर्णरेखा नदी के दोमुहानी पर पुल के समीप ब्रिज एप्रोच एवं स्लोप का कार्य कराने का निर्देश दिया गया. समीक्षा में आरइअो विभाग की कार्य प्रगति संतोषजनक पायी गयी.
एनपीसीसी कार्यों की जांच के लिए टीम गठित
नेशनल प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनपीसीसी) के कार्यों की जांच के लिए टीम गठित करने का निर्देश दिया गया. कोल्हान आयुक्त ने कहा कि जांच टीम में पथ निर्माण के इइ व आरइअो के इइ रहेंगे एवं टीम के नेतृत्वकर्ता एडीसी केवी पांडेय होंगे. एनपीसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि 73 स्वीकृत योजना में से 51 पूर्ण है, शेष 22 को फरवरी-18 तक पूरा कर लिया जायेगा. दो योजना पर कालीकरण का कार्य किया जा रहा है, जो 15 तक पूरा हो जायेगा. इस दौरान आयुक्त ने 2012-13 की अधूरी पड़ी योजनाअों के संवेदकों को काली सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया.
नहीं दिखा पाये व्यय का पूरा ब्योरा
आयुक्त की समीक्षा के दौरान भवन प्रमंडल के इइ आवंटन एवं व्यय का पूरा ब्योरा प्रस्तुत नहीं कर पाये. इससे नाराज आयुक्त ने इइ मनोज महाली को फटकार लगाते हुए वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया. वहीं पीएचइडी के कार्यों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि पांच करोड़ की लागत से संचालित 147 योजनाअों में से सिर्फ 39 पूरी हुई है. इस पर आयुक्त ने इइ दीपक महतो का भी वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया. कहा कि जब तक कार्य प्रगति पर नहीं होगी,
तब तक वेतन स्थगित रहेगा. साथ ही नये योजनाअों की स्वीकृति के लिए डीपीआर तैयार कर चीफ इंजीनियर को भेजने व स्वीकृति कराने का निर्देश दिया. बैठक में डीसी छवि रंजन, डीडीसी आकांक्षा रंजन, एडीसी के वी पांडे, सुरेश राय के अलावे कई पदाधिकारी व अभियंता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement