सरायकेला : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित खाद्यान्न भंडार में शुक्रवार को धान अधिप्राप्ति केंद्र का जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनूप किशोर शरण व जिला कृषि पदाधिकारी रामचंद्र ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. मौके पर डीएसओ श्री शरण ने कहा कि जिले में खुले तीस धान खरीद केंद्रों पर शुक्रवार से शुरू हो गया है.
जिला कृषि पदाधिकारी रामचंद्र ने कहा कि केंद्र पर 31 मार्च तक धान की खरीद होगी. एजेंसी एनसीएमएल के अधिकारी देवेंद्र कुमार राउत ने धान की गुणवत्ता एवं मापदंड की जानकारी देते हुए कहा कि धान का भुगतान किसानों के खाते में आरटीजीएस व एनइएफटी के माध्यम से किया जायेगा. मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीकृष्ण भगत, बीडीअो प्रवीण कुमार, एमओ रामाशीष राम, बीएओ आशीर्वाद महतो आदि मौजूद उपस्थित थे.