आत्मा शासकीय निकाय की बैठक में लिए गये कई निर्णय, संविदा कर्मियों का अवधि विस्तार करते हुए दस फीसदी बढ़ेगा मानदेय
Advertisement
जिले में पहली बार होगी स्वीट कॉर्न की खेती
आत्मा शासकीय निकाय की बैठक में लिए गये कई निर्णय, संविदा कर्मियों का अवधि विस्तार करते हुए दस फीसदी बढ़ेगा मानदेय सरायकेला : आत्मा भवन में बुधवार को अपर उपायुक्त कुंज बिहारी पांडेय की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय की बैठक में स्वीट कॉर्न की खेती करने समेत अन्य कई निर्णय लिए गये. साथ ही […]
सरायकेला : आत्मा भवन में बुधवार को अपर उपायुक्त कुंज बिहारी पांडेय की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय की बैठक में स्वीट कॉर्न की खेती करने समेत अन्य कई निर्णय लिए गये. साथ ही जिले में हरित क्रांति के लिए सरकारी योजनाओं को किसानों के खेतों तक पहुंचाने व किसान मित्रों की सक्रियता बढ़ाने पर बल दिया गया.
एडीसी ने कहा कि किसानों को पारंपरिक पद्धति के अलावा आधुनिक पद्धति से खेती करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने की बात कही. बैठक में दो किसान मेला आयोजित करने, संविदा कर्मियों की अवधि विस्तार करते हुए दस प्रतिशत मानदेय वृद्धि करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संगीता स्नेहलता कुजूर, आत्मा के सहायक परियोजना निदेशक विजय कुमार सिंह, केवीके के वैज्ञानिक, नाबार्ड पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी तथा सुरेश चंद्र सोय, जय प्रकाश सिंहदेव, राधा कृष्ण कैवर्त, संयोग कुमार बानरा, अर्चना सोरेन, सुकु साहु, धनंजय महतो आदि शासकीय निकाय के सदस्य उपस्थित थे.
हर प्रखंड में होगी स्वीट कॉर्न की खेती
जिला में पहली बार स्वीट कॉर्न की खेती होगी. इसके लिए 240 एकड़ भू भाग पर खेती की जायेगा. स्वीट कॉर्न की खेती जिले के हर प्रखंड में होगी. स्वीट कॉर्न की खेती के लिए किसानों को चयन करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में लिए गये निर्णय
प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कार्यशाला व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को कृषि संबंधित नयी तकनीकों की जानकारी दी जायेगी
जिला स्तर पर किसान मेला आयोजित कर कृषि उत्पादन पर प्रदर्शनी लगायी जायेगी. साथ ही नयी कृषि मशीनों को किसानों के बीच प्रदर्शित किया जायेगा
जिला में दाल मिल नहीं है, जिस पर मिनी दाल व राइस मिल स्थापित करने की संभावनाएं तलाशने
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement