सरायकेला थाना के चांडरीडुंगरी के समीप हुई थी घटना
Advertisement
दोस्त को चाकू मारकर फेंकने वाले दो िगरफ्तार
सरायकेला थाना के चांडरीडुंगरी के समीप हुई थी घटना सरायकेला पुलिस ने हजारीबाग से दोनों को दबोचा घटना में प्रयुक्त चाकू पुलिस ने किया बरामद सरायकेला : लूट के इरादे से दोस्त को चाकू से घायल करने व मृत समझ चांडरी डुंगरी में फेंकने के आरोपी लक्ष्मण पासवान व मनोज भुइंया उर्फ मनोज मोदक को […]
सरायकेला पुलिस ने हजारीबाग से दोनों को दबोचा
घटना में प्रयुक्त चाकू पुलिस ने किया बरामद
सरायकेला : लूट के इरादे से दोस्त को चाकू से घायल करने व मृत समझ चांडरी डुंगरी में फेंकने के आरोपी लक्ष्मण पासवान व मनोज भुइंया उर्फ मनोज मोदक को सरायकेला पुलिस ने हजारीबाग से गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी शुक्रवार को सरायकेला थाना में पत्रकारों से एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि बीते 21 नवंबर को सौरभ दत्ता, लक्ष्मण पासवान व मनोज भुइंया चांडरी डुंगरी के समीप विकास मिश्रा के फ्लाई एेश ईंट भट्ठा में पैसे लेने आये थे. इसके बाद घोड़ाचौक के समीप सुनसान स्थान पर मनोज भुइंया व लक्ष्मण पासवान ने हत्या की नीयत से सौरभ दत्ता पर चाकू से हमला कर दिया.
उसे मृत समझ झाड़ी में फेंक दिया. वहीं उसकी काली रंग की बाइक लेकर भाग गये. जख्मी हालत में सौरभ दत्ता किसी तरह पेट्रोलिंग वाहन के समीप पहुंचा. घटना की जानकारी दी. पुलिस ने सरायकेला थाना में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. एसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त चाकू पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं लक्ष्मण पासवान के बहनोई सुरेंद्र पासवान को शंकरपुर थानांतर्गत पैलाबल जिला हजारीबाग से गिरफ्तार कर लिया है. प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ अविनाश कुमार भी उपस्थित थे.
गिरफ्तार अपराधी. मनोज सिंह मोदक : बड़ाबाजार जिला पुरुलिया, वर्तमान सीतारामडेरा पूर्वी सिंहभूम
लक्ष्मण कुमार पासवान : सीतारामडेरा पूर्वी सिंहभूम.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement