28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इको टूरिज्म से जुड़ेगा चांडिल डैम, पर्यटक होंगे आकर्षित

सरायकेला : चांडिल के दलमा पहाड़ पर प्रस्तावित ईको टूरिज्म के लिए आधारभूत संरचना के विकास व स्थल चयन के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की एक टीम वैभव प्रकाश के नेतृत्व में मंगलवार को सरायकेला पहुंची, जहां डीसी छवि रंजन के साथ बैठक कर दलमा ईको टूरिज्म के विकास पर चर्चा की. बैठक में झारखंड […]

सरायकेला : चांडिल के दलमा पहाड़ पर प्रस्तावित ईको टूरिज्म के लिए आधारभूत संरचना के विकास व स्थल चयन के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की एक टीम वैभव प्रकाश के नेतृत्व में मंगलवार को सरायकेला पहुंची, जहां डीसी छवि रंजन के साथ बैठक कर दलमा ईको टूरिज्म के विकास पर चर्चा की. बैठक में झारखंड पर्यटन विभाग के संयुक्त सचिव इकबाल आलम अंसारी भी शामिल थे. बैठक में ईको टूरिज्म की आधारभूत संरचना के लिए स्थल पर विचार हुआ. पर्यटन मंत्रालय के प्रतिनिधि वैभव प्रकाश ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के चांडिल डैम एवं दलमा पहाड़ में ईको टूरिज्म के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.

ईको टूरिज्म के तहत चांडिल डैम में जगह-जगह बोर्ड लगेगा तथा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए डैम क्षेत्र में वाहन पार्किंग, रेस्टूरेंट, सामुदायिक शौचालय, बैठने व विश्राम के लिए शेड एवं वाच टावर आदि का निर्माण किया जाएगा. डैम में पर्यटकों के लिए बोटिंग की व्यवस्था विकसित की जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा साढ़े छह एकड़ जमीन उपलब्ध करायी जाएगी. वैभव प्रकाश ने बताया कि दलमा में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए रोप वे बनेगा.

इसके लिए वन विभाग ने पांच एकड़ जमीन देने पर सहमति दे दी है. मौके पर चांडिल के अंचलाधिकारी सुनील कुमार व पीएमसी प्रतिनिधि के सदस्य उपस्थित थे.

पर्यटकों के लिए होगी आधुनिक बोट की खरीद
चांडिल डैम में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग आधुनिक बोट व लाइफ जैकेट की खरीदारी करेगा. इसकी पहल हो गयी है. इसके लिए लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से खरीदारी होगी. संभवत नवंबर के आंतिम सप्ताह तक डैम में बोट आ जायेंगी.
दलमा इको टूरिज्म के विकास के लिए दिल्ली से पहुंची टीम
टूरिज्म सेंटर की आधारभूत संरचना व स्थल पर हुआ विचार
पर्यटकों के लिए डैम क्षेत्र में वाहन पार्किंग, रेस्टूरेंट, सामुदायिक शौचालय, शेड व वाच टावर का होगा निर्माण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें