सरायकेला : जिला के छह अपराधियों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई किया जायेगा. इसके लिए जिला पुलिस द्वारा इन छह अपराधियों पर सीसीए लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. इस संबंध में जिला समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में एसपी मदन मोहन लाल ने सभी थाना प्रभारियों संग बैठक कर जिला में अपराधों की समीक्षा की.
बैठक में एसपी ने चुनाव शांति पूर्वक संपन्न कराने पर जिला पुलिस के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए जिला को अपराध मुक्त रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. बैठक में एसपी ने थाना प्रभारियों को लंबित पड़े मामलों का निष्पादन करने के साथ लूट, डकैती व बिना तामिला वारंटी जो स्थायी अपराधी हैं उनका दस दिनों के अंदर सूची बना कर गिरफ्तार करने का निर्देश भी दिया.
बैठक में वैसे पेशेवर सक्रिय अपराधकर्मी पर नियंत्रण रखने व उसके प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने, सीमावर्ती क्षेत्र में छापामारी अभियान तेज करने व रात्रि गश्ति को बढ़ाने का निर्देश दिया. बैठक में डीएसपी सत्यनारायण रजक, एसडीपीओ नरेश प्रसाद,चांडिल डीएसपी विमल कुमार,इंस्पेक्टर द्विवेदी कनक भूषण, आदित्यपुर के थानेदार अजय कुमार यादव, थाना प्रभारी विनोद कुमार,बुरूडीह ओपी के विजय कुमार अलावे थाना के प्रभारी उपस्थित थे.
चुनाव में बेहतर कार्य करनेवाले हुए पुरस्कृत: जिला में शांति पूर्व चुनाव संपन्न कराने में विभिन्न थाना के प्रभारियों की अहम भूमिका को देखते हुए जिला पुलिस कप्तान मदन मोहन लाल ने सभी थाना के प्रभारियों के अलावे इंस्पेक्टर को नकद इनाम राशि देकर पुरस्कृत किया. साथ ही इन्हें डबल जीएस मार्क से भी सम्मानित किया गया. इसके अलावे सिर्फ एसआइ रैंक के पुलिस पदाधिकारियों को भी जीएस मार्क से सम्मानित किया गया.
टीन एजर्स पर रहेगी पुलिस की विशेष नजर : जिला में आये दिन बाइक दुर्घटना को नियंत्रित करने के लिए टीन एजर्स बाईकर्स पर जिला पुलिस की विशेष नजर रहेगी. एसपी मदन मोहन लाल ने बताया कि खासकर आदित्यपुर गम्हरिया क्षेत्र में टीन एजर्स किशोर ट्रिपल राइड के साथ काफी गति से बाइक चलाते है.
जिसके कारण आये दिन दुर्घटना होना सामान्य सी बात हो गयी है. दुर्घटना को रोकने के लिए जिला पुलिस वाहन जांच अभियान चला कर टीन एजर्स पर विशेष नजर रखेगी. उन्होंने अभिभावकों से अपील किया है की 18 वर्ष से कम किशोर वर्ग के लड़कों को बाइक चलाने नहीं दें. एसपी ने कहा कि पकड़े जाने पर ऐसे टीनएजर्स पर कार्रवाई किया जायेगा.