सरायकेला/सीनी : शनिवार को सीनी ओपी प्रभारी विपिन बिहारी सिंह के नेतृत्व में महादेवपुर में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान दो भट्ठियों को धवस्त करते हुए 50 लीटर देशी महुआ शराब जब्त किया गया. साथ ही एक आरोपी वीर किशन हेंब्रम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जबकि एक पुलिस की गिरफ्त से भागने में सफल हुआ. जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस बल के साथ महादेवपुर में छापेमारी की गयी,
जिसमें मोती मंडल के घर के पीछे चल रही अवैध शराब की भट्ठियां ध्वस्त कर 20 लीटर शराब जब्त किया गया, जबकि पुलिस को देखते ही मोती मंडल भाग गया. इसके बाद पुलिस ने वीर किशन हेंब्रम के घर में छापेमारी कर 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. साथ ही मौके से आरोपी वीर किशन को गिरफ्तार कर लिया गया.