17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘ दिल पे दस्तक दे कर ये क्या कर दिया तूने…’

हास्य-व्यंग्य की कविताओं पर देर रात तक झूमते रहे श्रोता राज्य स्थापना दिवस पर भव्य हास्य कवि सम्मेलन आयोजित सरायकेला : हास्य-व्यंग्य की दुनिया के सशक्त हस्ताक्षरों और श्रोताओं के दिलों पर राज करनेवाले कवियों की टोली ने मंगलवार को देर रात तक सरायकेला वासियों को ठहाकों से लोटपोट किये रखा. उनकी कविताओं और मुक्तको […]

हास्य-व्यंग्य की कविताओं पर देर रात तक झूमते रहे श्रोता

राज्य स्थापना दिवस पर भव्य हास्य कवि सम्मेलन आयोजित
सरायकेला : हास्य-व्यंग्य की दुनिया के सशक्त हस्ताक्षरों और श्रोताओं के दिलों पर राज करनेवाले कवियों की टोली ने मंगलवार को देर रात तक सरायकेला वासियों को ठहाकों से लोटपोट किये रखा. उनकी कविताओं और मुक्तको में केवल हास्य और विद्रूपताओं पर व्यंग्यात्मक प्रहार ही नहीं थे, बल्कि सामाजिक-राजनीतिक मसलों पर सचेत करनेवाले संदेश भी थे. झारखंड स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस साहित्यिक कार्यक्रम में गुदगुदाहट के साथ-साथ बौद्धिकता की उच्च भूमि भी थी.
कला नगरी में पहली बार आयोजित इस कवि सम्मेलन का श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया. इस आयोजन में देश के कोने-कोने से आये कवि-कवयित्रियों ने अपनी रचनाओं से लोगों को मुग्ध कर दिया. कवि सम्मेलन की शुरुआत नैनीताल से आयीं गौरी मिश्रा ने मां शारदे की वंदना से की, जबकि महाराष्ट्र के गोंदिया से आयी युवा कवयित्री सरिता सरोज ने गौमाता पर आधारित कविता प्रस्तुत की. इसके बाद उन्होंने शृंगार रस की कई कविताएं प्रस्तुत कीं, ‘मेरे आंखों के दर्पण में रहता है चेहरा तेरा। सुबह शाम चेहरे पर है पहरा तेरा।…
’, ‘दिल पे दस्तक दे कर ये क्या कर दिया तुने…’, ‘पत्थर को प्यार किया…’ जैसी कविताएं प्रस्तुत कर उन्होंने दर्शकों की तालीयां खूब बटोरीं. कानपुर से आये के के अग्निहोत्री ने व्यंग्य व हास्य की अपनी कविताएं सुनाकर पूरे स्टेडियम को ठहाकों के साथ ही तालियां बजाने पर विवश कर दिया. दिल्ली से आयीं मुमताज नसीम ने अपनी सुरीली आवाज से गजल, नज़्म व गीत प्रस्तुत किये, जिस पर श्रोता झूम उठे. नैनीताल की गौरी मिश्रा ने भी अपनी हास्य रस की कविताओं से दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया. कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा. डीजे एस एस दुबे, डीसी छवि रंजन व एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने किया कवि सम्मेलन का उद्घाटन किया. मौके पर डीडीसी आकांक्षा रंजन, एसडीओ संदीप कुमार दुबे, एडीसी के वी पांडेय, डीटीओ दिनेश रंजन,अरुण वाल्टर सांगा, डीएसओ अनूप किशोर शरण सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें