सरायकेला : आत्मा कार्यालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय रबी कार्यशाला का उद्घाटन आइटीडीए के निदेशक अरुण वाल्टर सांगा ने दीप प्रज्वलित कर किया. श्री सांगा ने किसानों का आधुनिक तकनीक से खेती कर पैदावार बढ़ाने एवं आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया. उन्होंने प्रखंड स्तरीय कृषि पदाधिकारियों के साथ ही बीटीएम एवं एटीएम को भी ग्रामीण किसानों को नयी कृषि तकनीकों व योजनाओं की जानकारी देने को कहा ताकि उनकी आमदनी दुगनी हो सके.
कृषि पदाधिकारी रामचन्द्र ने बताया कि जिले में छह डिजिटल साक्षरता केंद्र बनाये गये हैं, ताकि किसान सभी योजनाओं का लाभ ले सकें. उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 47200 किसानों की आधार लिंकिंग हो चुकी है, जबकि दिसंबर तक सभी किसानों की आधार लिंकिंग पूरी करनी है. उन्होंने सभी बीटीएम एवं एटीएम को किसानों की शत-प्रतिशत भूमि आच्छादित कराने का निर्देश दिया.
जिले में इस वर्ष 5000 हेक्टेयर में रबी की खेती का लक्ष्य है. मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी अरूप कुमार चौधरी, केवीके के वैज्ञानिक डॉ अरविंद कुमार, जिला गव्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी समेत सभी बीटीएम, एटीएम व जनसेवक उपस्थित थे.