सरायकेला : रेल प्रशासन ने सोमवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के महालिमोरुप रेलवे स्टेशन परिसर स्थित दर्जनों दुकानों को तोड़वाया. ज्ञात हो कि सीनी के आइओडब्ल्यू विभाग के वरीय अनुभाग अभियंता सिद्धार्थ कुमार ने इस संबंध में महालीमोरुप स्टेशन एवं रेलवे परिसर के सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर चार नवंबर तक दुकानें खाली कर देने का अल्टीमेटम दिया था.
Advertisement
महालीमोरुप स्टेशन परिसर की दर्जनों दुकानें तोड़ी गयीं
सरायकेला : रेल प्रशासन ने सोमवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के महालिमोरुप रेलवे स्टेशन परिसर स्थित दर्जनों दुकानों को तोड़वाया. ज्ञात हो कि सीनी के आइओडब्ल्यू विभाग के वरीय अनुभाग अभियंता सिद्धार्थ कुमार ने इस संबंध में महालीमोरुप स्टेशन एवं रेलवे परिसर के सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर चार नवंबर तक दुकानें खाली कर […]
इससे पूर्व रविवार को रेलवे ने लाउड स्पीकर के जरिए भी
दुकानदारों को दुकानें खाली करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद कई दुकानदारों ने दुकानों से अपने सारे सामान पहले ही हटा लिये थे. सोमवार को दुकानों में केवल स्ट्रक्चर ही रह गये थे. आइओडब्ल्यू के वरीय अनुभाग अभियंता सिद्वार्थ कुमार के नेतृत्व में रेल प्रशासन जब महालीमोरुप की दुकानें खाली कराने पहुंचा तो किसी दुकानदार ने इसका विरोध नहीं किया और रेल प्रशासन ने जेसीबी से दुकानों को गिराना शुरू कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement