वैकल्पिक व्यवस्था की मांग
Advertisement
रेलवे ने तैनात कर रखे थे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी
वैकल्पिक व्यवस्था की मांग सरायकेला : रेल प्रशासन ने सोमवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के महालिमोरुप रेलवे स्टेशन परिसर स्थित दर्जनों दुकानों को तोड़वाया. ज्ञात हो कि सीनी के आइओडब्ल्यू विभाग के वरीय अनुभाग अभियंता सिद्धार्थ कुमार ने इस संबंध में महालीमोरुप स्टेशन एवं रेलवे परिसर के सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर चार नवंबर […]
सरायकेला : रेल प्रशासन ने सोमवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के महालिमोरुप रेलवे स्टेशन परिसर स्थित दर्जनों दुकानों को तोड़वाया. ज्ञात हो कि सीनी के आइओडब्ल्यू विभाग के वरीय अनुभाग अभियंता सिद्धार्थ कुमार ने इस संबंध में महालीमोरुप स्टेशन एवं रेलवे परिसर के सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर चार नवंबर तक दुकानें खाली कर देने का अल्टीमेटम दिया था.
इससे पूर्व रविवार को रेलवे ने लाउड स्पीकर के जरिए भी
दुकानदारों को दुकानें खाली करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद कई दुकानदारों ने दुकानों से अपने सारे सामान पहले ही हटा लिये थे. सोमवार को दुकानों में केवल स्ट्रक्चर ही रह गये थे. आइओडब्ल्यू के वरीय अनुभाग अभियंता सिद्वार्थ कुमार के नेतृत्व में रेल प्रशासन जब महालीमोरुप की दुकानें खाली कराने पहुंचा तो किसी दुकानदार ने इसका विरोध नहीं किया और रेल प्रशासन ने जेसीबी से दुकानों को गिराना शुरू कर दिया.
अधिकांश दुकानदारों ने पहले ही हटा लिये थे अपने सामान
दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग
रेलवे द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान से पीड़ित लगभग 50 दुकानदारों ने रेलवे से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है. दुकानदारों ने कहा कि रेलवे द्वारा दुकान खाली कराने की नोटिस जारी किये जाने के बाद वे अपनी दुकानें खाली कर रहे हैं. रेलवे को इस पर ध्यान देते हुए हम लोगों के लिए कुछ वैकल्पिक व्यवस्था कर दुकान के लिए जगह उपलब्ध कराये.
दुकानदारों को मिली और दो दिन की मोहलत
जिला भाजपा अध्यक्ष उदय सिंहदेव ने महालीमोरुप पहुंचकर पीड़ित दुकानदारों से बात कर जानकारी ली तथा दुकानदारों का पक्ष रखते हुए श्री सिंहदेव ने रेलवे से बात कर जेसीबी से दुकान तुड़वाना बंद कराया.
उन्होंने कहा कि जब दुकानदार शांतिपूर्ण ढंग से अपने सामान व दुकान खाली करने को तैयार हैं तो फिर रेलवे द्वारा जेसीबी चलाकर दुकानें क्यों तोड़ी जा रही हैं. इसके बाद रेलवे द्वारा दुकानदारों को अपनी दुकानें व सामान हटाने के लिए दो दिन का अतिरिक्त समय दिया गया. जिला अध्यक्ष ने रेल प्रशासन से दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की भी मांग की ताकि उनकी रोजी रोटी पर असर न पड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement