सरायकेला : अब प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालयों तक की निगरानी व अनुश्रवण टैब के माध्यम से ऑनलाइन की जायेगी. इसके लिए राज्य स्थापना दिवस पर 15 नवंबर को सभी विद्यालयों को ई-विद्या वाणी योजना के तहत एक-एक टैब उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं जिन विद्यालयों में छात्रों की संख्या अधिक है, उन्हें दो टैब दिये […]
सरायकेला : अब प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालयों तक की निगरानी व अनुश्रवण टैब के माध्यम से ऑनलाइन की जायेगी. इसके लिए राज्य स्थापना दिवस पर 15 नवंबर को सभी विद्यालयों को ई-विद्या वाणी योजना के तहत एक-एक टैब उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं जिन विद्यालयों में छात्रों की संख्या अधिक है, उन्हें दो टैब दिये जायेंगे.
उक्त टैब शिक्षा विभाग के साथ ई-कनेक्टेड रहेगा, जिससे विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति बनेगी. इसके अवाला डेली रिपोर्ट के तहत मध्याह्न भोजन का भी रिपोर्ट देनी होगी.
शिकायत लेकर नहीं जाना पड़ेगा कार्यालय :टैब मिलने के बाद किसी शिकायत को लेकर शिक्षकों को विद्यालय छोड़ कर कार्यालय नहीं आना पड़ेगा. टैब के माध्यम से ही विद्यालय से संबंधित समस्या की शिकायत ऑनलाइन कर सकेंगे. शिकायत का रिमाइंडर संबंधित बीइइओ, डीएसइ व डीइओ को भेजा जायेगा. इसके बाद समस्याओं का निबटारा किया जायेगा.