नोवामुंडी : संजय दास गुट व जीटी रेड्डी गुट ने चुनावी घोषणा-पत्र जारी की
Advertisement
वेज एग्रीमेंट बेहतर करने का दोनों गुटों ने किये वादे
नोवामुंडी : संजय दास गुट व जीटी रेड्डी गुट ने चुनावी घोषणा-पत्र जारी की टिस्को माइंस मजदूर यूनियन (इंटक) चुनाव 30 अक्तूबर को नोवामुंडी : आगामी 30 अक्तूबर को होने वाले टिस्को माइंस मजदूर यूनियन (इंटक) चुनाव के लिए संजय दास गुट और जीटी रेड्डी गुट ने घोषणा-पत्र जारी किया है. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी […]
टिस्को माइंस मजदूर यूनियन (इंटक) चुनाव 30 अक्तूबर को
नोवामुंडी : आगामी 30 अक्तूबर को होने वाले टिस्को माइंस मजदूर यूनियन (इंटक) चुनाव के लिए संजय दास गुट और जीटी रेड्डी गुट ने घोषणा-पत्र जारी किया है. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विपिन पुरती व महासचिव प्रत्याशी जीटी रेड्डी ने संजय गुट को हर मोर्चे पर विफल बताया. कहा मजदूरों ने मौका दिया तो वर्ष 2018 के वेज एग्रीमेंट बेहतर करेंगे. बोनस के स्तर को बढ़ायेंगे. पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर कर्मियों को जोड़ा-खड़बंध माइंस में ट्रांसफर किया गया है. उन्हें वापस नोवामुंडी लाया जायेगा. जेटीआई में कर्मचारियों के बच्चों को बराबर स्थान के लिए संघर्ष किया जायेगा. रेड्डी ग्रुप को मौका मिला तो मजदूरों के क्वार्टर एलॉटमेंट में भेदभाव नहीं होगा. टिस्को कर्मियों को नौकरी पाओ नौकरी छोड़ो जबर्दस्ती नहीं होने देंगे.
दूसरी ओर महासचिव प्रत्याशी संजय दास व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शैलेश पांडेय ने घोषणा पत्र में कहा कि वर्ष 2018 के ग्रेड रिवीजन में मजदूरों को बेहतर ग्रेड दिलाने पर फोकस रहेगा. टिस्को कर्मचारी के बच्चों को अधिक संख्या में बहाली का सफल प्रयास होगा. स्थानीय लोगों की बहाली की प्रक्रिया शुरू करायी जायेगी. मेडिकल की सुविधा को और बेहतर करेंगे. मेडिकल में पहले की अपेक्षा अधिक सुधार हुआ है. मैट्रिक पास वर्कर्स को डिप्लोमा कराने की शीघ्र सुविधाएं बहाल करायी जायेगी. टिस्कोकर्मी के बच्चों को मेडिकल व इंजीनियरिंग में प्रवेश दिलाने को बेहतर कोचिंग की व्यवस्था करायी जायेगी. भारी मशीनों का मेंटेनेंस अब बाहरी की जगह टिस्को कर्मियों से कराया जायेगा. एनजी ग्रेड के मजदूरों में एकरूपता लाने का प्रयास होगा. भयमुक्त वातावरण में बिना भेदभाव के काम करने का अवसर मिलेगा. अस्पताल में केबिन की संख्या बढ़ायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement