सरायकेला/खरसावां : झारखंड राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के बैनर तले पांच सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार से खरसावां आइटीआइ के 10 अनुदेशक बेमियादी हड़ताल पर चले गये. अनुदेशक व कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से संस्थान में प्रशिक्षण, पठन-पाठन, नामांकन, परीक्षा व कार्यालय आदि के कार्य पूरी तरह ठप हो गये हैं.
आइटीआइ खरसावां में विभिन्न 10 व्यावसायिक कोर्स के लिए 10 अनुदेशक व एक कर्मचारी पदस्थापित हैं. इनके हड़ताल पर जाने से संस्थान के 125 प्रशिक्षणार्थियों का भविष्य दांव पर है. गुरुवार को सभी प्रशिक्षणार्थी संस्थान पहुंचे, लेकिन हड़ताल के कारण बैरंग लौट गये. अब प्रशिक्षणार्थियों को यह डर सताने लगा है कि तय समय पर उनका सिलेबस पूरा होगा या नहीं. हड़ताल पर बैठे अनुदेशकों ने कहा कि सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. जब तक मांगों पर विचार नहीं किया जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगा. मौके पर सभी अनुदेशक व कर्मी उपस्थित थे.