डीडीसी ने किया पीएम आवास योजना का स्थल निरीक्षण
Advertisement
1064 पीएम आवास में से सिर्फ एक बन कर तैयार
डीडीसी ने किया पीएम आवास योजना का स्थल निरीक्षण खरसावां : जिला के उपविकास आयुक्त आकांक्षा रंजन ने शुक्रवार को खरसावां प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति का जायजा लिया. पाया गया कि प्रखंड में 1064 आवास के लक्ष्य पर अब तक सिर्फ एक का निर्माण कार्य पूरा हुआ […]
खरसावां : जिला के उपविकास आयुक्त आकांक्षा रंजन ने शुक्रवार को खरसावां प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति का जायजा लिया. पाया गया कि प्रखंड में 1064 आवास के लक्ष्य पर अब तक सिर्फ एक का निर्माण कार्य पूरा हुआ है. जबकि प्लिंथ लेवल तक 940 व लिंटर लेवल तक 306 मकानों का कार्य हुआ है. निर्माण कार्य के धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताते हुए डीडीसी ने इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि 31 अक्तूबर तक हर हाल में आवास निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. मालूम हो कि 14 से 20 नवंबर तक लाभुकों को गृह प्रवेश कराने का लक्ष्य है. मौके पर बीडीओ दयानंद जायसवाल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement