Advertisement
बिरसा की प्रतिमा व चबूतरा क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में रोष
देहुरीडीह. पुलिस के हस्तक्षेप से शांत हुआ मामला स्कूल निर्माण के मंगायी गयी जेसीबी से क्षतिग्रस्त हुई प्रतिमा स्कूल संचालक ने दिया पुनर्निर्माण का आश्वासन सरायकेला : सरायकेला शहरी क्षेत्र अंर्तगत देहुरीडीह गांव में बिरसा मुंडा की प्रतिमा व चबूतरा को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया. इससे स्थानीय लोगों में रोष है. घटना गुरुवार […]
देहुरीडीह. पुलिस के हस्तक्षेप से शांत हुआ मामला
स्कूल निर्माण के मंगायी गयी जेसीबी से क्षतिग्रस्त हुई प्रतिमा
स्कूल संचालक ने दिया पुनर्निर्माण का आश्वासन
सरायकेला : सरायकेला शहरी क्षेत्र अंर्तगत देहुरीडीह गांव में बिरसा मुंडा की प्रतिमा व चबूतरा को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया. इससे स्थानीय लोगों में रोष है. घटना गुरुवार दोपहर की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार डीके मेमोरियल किड्स स्कूल के संचालक द्वारा भवन निर्माण के लिए देहुरीडीह गांव स्थित अपनी जमीन पर जेसीबी से कार्य कराया जा रहा था.
इसी दौरान पास स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा व चबूतरा क्षतिग्रस्त हो गया. इससे स्थानी लोग आक्रोशित हो गये. मामले की सूचना पर सरायकेला पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद स्कूल संचालक द्वारा क्षतिग्रस्त प्रतिमा व चबूतरा का पुनर्निर्माण का आश्वासन दिये जाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. मौके पर राजू गोडसेरा, गोपाल, जंतो सोय समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement