सरायकेला : जिला प्रशासन की नाक के नीचे, जिला मुख्यालय (आमडीहा) से कांकड़ा तक बन रही 2.10 किमी सड़क के निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है. सड़क व पुलिया के निर्माण में जहां गुणवत्ताविहीन गोल-गोल पत्थरों का उपयोग हो रहा है. गम्हरिया प्रखंड 20सूत्री अध्यक्ष विजय महतो ने योजना स्थल का निरीक्षण करने […]
सरायकेला : जिला प्रशासन की नाक के नीचे, जिला मुख्यालय (आमडीहा) से कांकड़ा तक बन रही 2.10 किमी सड़क के निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है. सड़क व पुलिया के निर्माण में जहां गुणवत्ताविहीन गोल-गोल पत्थरों का उपयोग हो रहा है. गम्हरिया प्रखंड 20सूत्री अध्यक्ष विजय महतो ने योजना स्थल का निरीक्षण करने के बाद उसमें अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है. कहा कि जिला मुख्यालय से कांकड़ा तक उक्त सड़क का निर्माण लगभग 1.30 करोड़ की लागत से हो रहा है.
योजना में सड़क के साथ-साथ तालाब के मुहाने पर एक पुलिया का भी निर्माण किया जाना है. उक्त पुल के निर्माण में अभियंताओं की शह पर संवेदक गुणवत्ता रहित चिकने, गोल पत्थरों का उपयोग कर रहा है. वहीं सीमेंट व बालू का मिश्रण भी सरकारी मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है.
दी जा रही है कम मजदूरी: श्री महतो ने सड़क निमार्ण में लगे मजदूरों को भी काफी कम मजदूरी दिये जाने का आरोप लगाया है. कहा कि मजदूरों को निर्धारित 230 रुपये की बजाय 180 रुपये मजदूरी दी जा रही है. महतो ने बताया कि मजदूरों द्वारा पूरी मजदूरी मांगे जाने पर काम से हटा देने की धमकी दी जाती है, जिससे मजदूर 180 रुपये में ही काम करने को विवश हैं.
गम्हरिया प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ने किया कार्यस्थल का निरीक्षण
संवेदक द्वारा गुणवत्ता रहित पत्थरों का किया जा रहा है प्रयोग