23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित, पुरस्कृत

नारायणपुर में गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान, बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित सरायकेला : गांधी जयंती के अवसर पर सनराइज इंग्लिश स्कूल नारायणपुर में स्वच्छता अभियान चलाकर बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम व गांधी जी के जीवन पर आधारित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य साधन ज्योतिषी ने महात्मा गांधी […]

नारायणपुर में गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान, बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित

सरायकेला : गांधी जयंती के अवसर पर सनराइज इंग्लिश स्कूल नारायणपुर में स्वच्छता अभियान चलाकर बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम व गांधी जी के जीवन पर आधारित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य साधन ज्योतिषी ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया गया. श्री ज्योतिषी ने अपने संबोधन में विद्यालयों में राष्ट्रपिता गांधी समेत सभी महापुरुषों की जयंती मनाकर उनके आदर्शों का पालन करने की प्रेरणा दी ताकि बच्चे उनके जीवन से प्रेरित होकर आगे बढ़ सकें. कार्यक्रम को लिपि आचार्य ने भी संबोधित किया.
स्वचछता अभियान के पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. इनमें कला में प्रथम देवाशीष महतो, द्वितीय रिया नायक,भाषण में प्रथम संस्कृति सामल, द्वितीय देवाशीष महतो, निबंध में प्रथम परेश महतो,द्वितीय संदीप महतो, छोटे बच्चों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम मंजीत महतो, द्वितीय वंदना गोराई, तृतीय गौरी दे रहीं. सभी को पुरस्कृत किया गया.मौके पर बिजेश कवि, शिउली नायक, तपन राउत, लिपि आचार्य, ममता महतो, अंजू गोराई, रीमा मोहंती आदि कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें