21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह का मानदेय मिलने से पारा शिक्षक नाराज

तीन महीने बाद हुआ एक महीने का भुगतान मझगांव : झारखंण्ड राज्य सहयोगी शिक्षामित्र – पारा शिक्षक संघ की मझगांव इकाई की एक बैठक एनपीजीईएल भवन में संघ के अध्यक्ष सालेन पाटपिंगुआ की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें पारा शिक्षकों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई. पारा शिक्षकों को जुलाई से सितंबर तक तीन […]

तीन महीने बाद हुआ एक महीने का भुगतान

मझगांव : झारखंण्ड राज्य सहयोगी शिक्षामित्र – पारा शिक्षक संघ की मझगांव इकाई की एक बैठक एनपीजीईएल भवन में संघ के अध्यक्ष सालेन पाटपिंगुआ की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें पारा शिक्षकों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई. पारा शिक्षकों को जुलाई से सितंबर तक तीन महीने के बाद एक महीने के मानदेय का भुगतान किया गया है, जिसे वे बैंकों के 28 सितंबर से 3 अक्तूबर तक बंद रहने के कारण निकाल भी नहीं पायेंगे. इससे पारा शिक्षकों का दुर्गापूजा व मुहर्रम भी फीके रहेंगे.
इस व्यवस्था को लेकर पारा शिक्षकों ने सरकार के प्रति काफी नाराजगी जतायी है. यही समस्या कुमारडुंगी प्रखंड में भी है. कुमारडुंगी पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष बिरंची करुआ ने भी इसकी निंदा की है. मझगांव इकाई की अगली बैठक अट्ठाइस अक्टूबर को होगी. मौके पर विजय दास, दुष्यंत कुमार, सागर सिंकू, चंद्रमोहन पिंगुवा, कामदेव राउत, सरिता सिंकू, पूर्णिमा पुष्पलता पात्रो, सुलोचना तिरिया, घनश्याम तिरिया, अश्विनी बारिक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें