28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैल को चारा नहीं देने पर बड़े भाई की हत्या

बड़ाबांबो : कुचाई थानांतर्गत गालूडीह गांव में बैल को चारा खिलाने में देर होने पर हुए विवाद में छोटे भाई ने चचेरे भाई के साथ मिलकर बड़े भाई की दाउली से मारकर हत्या कर दी. टना गुरुवार शाम करीब छह बजे की है. कुचाई पुलिस ने आरोपी गोपी हेंब्रम और चचेरा भाई जोमुन हेंब्रम को […]

बड़ाबांबो : कुचाई थानांतर्गत गालूडीह गांव में बैल को चारा खिलाने में देर होने पर हुए विवाद में छोटे भाई ने चचेरे भाई के साथ मिलकर बड़े भाई की दाउली से मारकर हत्या कर दी. टना गुरुवार शाम करीब छह बजे की है. कुचाई पुलिस ने आरोपी गोपी हेंब्रम और चचेरा भाई जोमुन हेंब्रम को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हाट से शराब पीकर घर पहुंचा था बसेन : जानकारी के अनुसार बसेन हेंब्रम (38) गुरुवार की दोपहर खरसावां साप्ताहिक बाजार गया था.

वहां से शाम करीब छह बजे घर लौटा. वह शराब के नशे में था.

इसी दौरान दोनों भाई (गोपी हेंब्रम और बसेन हेंब्रम) के बीच बैल को चारा खिलाने में हुई देर को लेकर विवाद हो गया. इसी बीच दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. इसके बाद गोपी ने अपने चचेरा भाई जोमुन के साथ मिलकर दाउली से बसेन पर हमला कर दिया. बसेन ने वहीं जमीन पर तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गये. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस : घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. कुचाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपी गोपी हेंब्रम व जोमुन हेंब्रम को गिरफ्तार कर लिया है.
कुचाई थानांतर्गत गालूडीह गांव की घटना ,सगा भाई व चचेरा भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया
जमीन पर तड़प-तड़प कर बसेन ने दम तोड़ दिया
शाम में बैल को चारा खिलाने के विवाद में की गयी हत्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें