30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामुनबेड़ा में डायरिया से 5 आक्रांत

खरसावां/बडाबांबो : खरसावां से सटे खूंटपानी प्रखंड के जानुमबेड़ा गांव में डायरिया फैल गयी है. बुधवार को गांव के पांच लोगों को लगातार उल्टी व दस्त की शिकायत हुई. इसकी जानकारी मिलने पर खूंटपानी सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हेल्थ टीम को गांव भेजा. हेल्थ विभाग ने मरीजों की जांच के बाद डायरिया होने […]

खरसावां/बडाबांबो : खरसावां से सटे खूंटपानी प्रखंड के जानुमबेड़ा गांव में डायरिया फैल गयी है. बुधवार को गांव के पांच लोगों को लगातार उल्टी व दस्त की शिकायत हुई.

इसकी जानकारी मिलने पर खूंटपानी सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हेल्थ टीम को गांव भेजा. हेल्थ विभाग ने मरीजों की जांच के बाद डायरिया होने की पुष्टि की. जानुमबेड़ा गांव के मीना पाड़ेया (10), अंजलि सोय (13), रानडाय पाड़ेया (13), मोनिका पाड़ेया (04) व दिनेश पाड़ेया (20) डायरिया से पीड़ित है. डायरिया के कारणों का पता नहीं चल सका है.
मौके पर डॉ दिलीप सिन्हा, एएनएम ऐलमीना ओडिया, बासंती हाईबुरू, सहिया नागी सोय, आंगनबाड़ी सेविका रीताश्री पाड़ेया, एमपी डब्ल्यू आनंद टुडू, बसंत श्यामल, निर्मल नायक, फार्मासिस्ट सुसेन महतो समेत अन्य मौजूद थे.
खूंटपानी सीएसची तीन दिनों तक लगायेगा कैंप
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासाहातु, खूंटपानी के प्रभारी डा गयासुद्धीन ने बुधवार को गांव मे कैंप लगाया. सभी डायरिया पीड़ितों का उपचार किया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डायरिया पीड़ितों को सलाईन चढाने के साथ-साथ आवश्यक दवा उपलब्ध कराया. डॉ गयासुद्दीन ने बताया कि तीन दिनों तक गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर लोगों का इलाज किया जायेगा, ताकि किसी को परेशानी न हो.
स्वच्छता व खान-पान पर विशेष ध्यान पर जोर
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गयासुद्दीन ने गांव के लोगों को डायरिया फैलने के कारण, लक्षण व बचाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने लोगों से स्वच्छता व खान-पान पर विशेष जोर देने को कहा. डॉ गयासुद्दीन ने लोगों ने उबला हुआ पानी पीने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें