23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम, शिक्षक गप्पें लड़ाते मिले

सरायकेला : जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खलको ने मंगलवार को राजनगर व चांडिल प्रखंड के चार विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने 24 शिक्षकों को कर्तव्यहीनता के आरोप में शो कॉज जारी करते हए दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उक्त शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई […]

सरायकेला : जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खलको ने मंगलवार को राजनगर व चांडिल प्रखंड के चार विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने 24 शिक्षकों को कर्तव्यहीनता के आरोप में शो कॉज जारी करते हए दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उक्त शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

डीएसई सुश्री खलको ने बताया कि वे पूर्वाह्न नौ बजे राजनगर प्रखंड के मवि केसरगढ़िया पहुंचीं जहां बच्चे कक्षा में हो-हल्ला कर रहे थे, जबकि सभी शिक्षक कार्यालय में गप्पें लड़ा रहे थे. विद्यालय में नामांकित छात्रों के अनुरूप काफी कम उपस्थिति मिली. ऐसे में उन्होंने स्कूल के सभी सात शिक्षकों को शो कॉज जारी किया. इसके बाद डीएसई उमवि अर्जुनबिला पहुंचीं. वहां भी बहुत कम संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे, जबकि शिक्षकों की स्कूल में कोई रुचि नहीं दिखी.

श्रीमती खलको ने स्कूल के सभी पांच शिक्षकों को शो कॉज जारी किया. इसी प्रकार चांडिल प्रखंड के खूंटी मध्य विद्यालय पहुंचने पर शिक्षक कार्यालय में बैठे मिले. विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति के संबंध में पूछने पर शिक्षक जवाब देने की बजाय हंसने लगे. इसके बाद वहां भी स्कूल के सभी छह शिक्षकों को शो कॉज जारी किया गया. डीएसई के चावलीबासा मध्य विद्यालय पहुंचीं. वहां एक शिक्षक छुट्टी पर थे, जबकि उपस्थित छह शिक्षक जरूरी जानकारी भी नहीं दे पाये. छात्र उपस्थिति कम थी. वहां के शिक्षकों को शो कॉज किया.

इन 24 शिक्षकों को हुआ शो कॉज
मवि केसरगड़िया की सत्यवती सिंकू, नमिता मुर्मू, मरियम नाग, मंजू गुंदुवा, लक्ष्मण बांकुणा, स्नेहलता प्रधान, जूलियस, उमवि अर्जुनबिला के गेडा मार्डी, सुखमती मुर्मू, मरियल लकड़ा, चन्द्रशेखर महतो, लोदरो सामड, मवि खूंटी के लालटू हलधर, चंदना महतो, निवेदिता घोष, नेहा कुमारी, अश्विनी महतो, रमेश पांडेय व मवि चावलीबासा के एके मंडल,अरविंद प्रमाणिक, कुनाराम माझी, विजय गुप्ता, रेखा बारिक व सुलोचना कुमारी.
स्कूलों में शिक्षकों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कराने के लिए विद्यालयों का औचक निरीक्षण जारी रहेगा. स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों पर विभागीय कारवाई करते हुए उनका दूरस्थ प्रखंडों में स्थानांतरण किया जाएगा.
फूलमनी खलको, जिला शिक्षा अधीक्षक,सरायकेला खरसावां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें