सरायकेला : बीइइओ दिलीप प्रमाणिक ने केंदुवा मवि के शिक्षक अजय कुमार महतो पर एक दिन में एरियर भुगतान व वेतन विपत्र पास कराने के लिए मारपीट व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. बीइइओ ने शिक्षक के खिलाफ विभाग के उच्च पदाधिकारियों और सरायकेला थाना में शिकायत की है.
शिकायत के अनुसार प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीइइओ) दिलीप प्रमाणिक मंगलवार को बीआरसी में वेतन निकासी व वेतन पुनरीक्षण के लिए बैठक कर रहे थे. इसमें सभी संकुल समन्वयक व शिक्षक मौजूद थे. बैठक के बीच में शिक्षक अजय महतो पहुंच गये. उन्होंने एक दिन में वेतन विपत्र व एरियर भुगतान का दबाव बनाया. एक साथ सभी शिक्षकों का विपत्र पास करने की बात कही. इसपर शिक्षक अजय कुमार महतो ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. वहां उपस्थित शिक्षकों ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया.
15 तक संकुल कार्यालय में वेतन विपत्र जमा करेंगे शिक्षक
सरायकेला प्रखंड संसाधन केंद्र में हुई बैठक में संकुल समन्वयक मौजूद थे. बैठक में सातवां वेतन पुनरीक्षण व एरियर पर चर्चा की गयी. निर्णय हुआ कि प्रखंड के सभी शिक्षकों की वेतन निकासी व सातवें वेतन पुनरीक्षण का कार्य एक साथ किया जायेगा. इसपर सहमति बनी. बैठक में बताया गया कि सभी शिक्षक 15 सितंबर तक अपना वेतन विपत्र संकुल कार्यालय में जमा करेंगे. यहां से झारनेट किया जायेगा. छूटे शिक्षकों का वेतन विपत्र दुर्गापूजा बाद जमा लिया जायेगा. मौके पर मवि भद्रुडीह, मवि पाठानमारा, मवि केंदुवा, बालक मवि सरायकेला, उमवि पांड्रा, उमवि टांगरानी, मवि तितिरबिला, नगरपालिका ओड़िया मवि, प्रा वि गांधी पाठशाला व प्रावि संजय के संकुल समन्वयक समेत कई शिक्षक उपस्थित थे.
मेरे ऊपर लगे आरोप बेबुनियाद है. मुझे साजिश के तहत बीइइओ व बैठक में शामिल शिक्षक फंसा रहे हैं. मैंने किसी के साथ मारपीट नहीं की है.
– अजय कुमार महतो, शिक्षक, मवि केंदुवा
वेतन विपत्र को लेकर संकुल समन्वयकों के साथ बैठक कर रहा था. शिक्षक अजय महतो ने चार अन्य शिक्षकों का एरियर आवेदन स्वीकृत करने को लेकर दबाव डाला. सभी शिक्षकों का आवेदन एक साथ स्वीकृत किए जाने की बात कहने पर शिक्षक अजय महतो ने मारपीट व गाली-गलौज की. शिक्षक पर कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखा गया है. थाना में भी शिक्षक के विरुद्ध मारपीट व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
– दिलीप प्रमाणिक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सरायकेला
शिक्षक द्वारा बीइइओ से मारपीट की सूचना अबतक नहीं मिली है. मामले पर पूरी जानकारी लेते हुए आरोपी शिक्षक पर सख्त से सख्त विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
– फूलमनी खलखो, जिला शिक्षा अधीक्षक, सरायकेला-खरसावां