सरायकेला : रामनवमी के दूसरे दिन बुधवार को नोरोडीह अखाड़ा कमेटी द्वारा रामनवमी जुलूस निकाली गयी. जुलूस लगभग चार बजे जय श्रीराम के जयकारे के साथ गाजा बाजा के साथ नोरोडीह बजरंग मंदिर के पास से निकाली गयी जो थानाचौक, गैरेज चौक होते हुए पूरे शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया.
जुलूस में स्थानीय युवाओं द्वारा लाठी, डंडा, भाला, तलवार से कई एक हैरत अंगेज खेल दिखाया गया. जुलूस में शामिल युवाओं ने लाठी खेल एवं तलवारबाजी का खेल दिखाया जबकि शरीर से फ्यूज लाइट को तोड़ने, मुंह से आग निकालने जैसे अन्य खेल भी प्रस्तुत किये गये. संतोष कारूवा ने बताया कि अखाड़ा द्वारा कई वर्षो से जुलूस निकाली जाती है जुलूस में स्थानीय युवाओं के अलावे जमशेदपुर व चाईबासा से भी करतब बाजों ने हिस्सा लिया. युवाओं ने कई एक खेल दिखा कर उपस्थित लोगों को हैरत में डाल दिया. सरायकेला बस स्टैंड में अवस्थित बजरंग मंदिर कमेटी द्वारा जुलूस में शामिल युवाओं के बीच पानी, चना व आइसक्रीम वितरित किया गया.
थाना चौक मंदिर में बालक भोज आयोजित: थाना चौक स्थित मंदिर अखाड़ा समिति द्वारा बालक भोज सह प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रसाद वितरण में सैकड़ों लोगों ने पहुंच कर खीर खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया. कमेटी के गोविंद साहु ने बताया कि प्रति वर्ष रामनवमी पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
शिवसेना बजरंग अखाड़ा ने निकाला जुलूस: कोलाबीरा में शिवसेना बजरंग अखाड़ा कोलाबीरा बस्ती की ओर से बुधवार को विसजर्न जुलूस निकाला गया. इसका नेतृत्व अखाड़ा के संस्थापक शंभु मंडल ने किया. इस दौरान सदस्यों ने पूरे गांव में झंडा जुलूस निकाला गया. इस मौके पर सुजीत मंडल,राकेश्वर नायक, प्रदीप कैवर्त, गुरुचरण महतो, राकेश महतो, सूरज मंडल व लालबाबू कैवर्त समेत समिति के सदस्य उपस्थित थे.