सरायकेला : प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामाशीष राम ने प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक कर उनसे आवंटन के उठाव व वितरण को लेकर जानकारी हासिल की. एमओ श्री राम ने दुकानवार बैंक के साथ आधार सींडिग की जानकारी लेते हुए शत प्रतिशत कार्डधारियों का आधार सींडिग कराने का निर्देश दिया. उन्होंने डीलरों को हर माह 25 तारीख तक राशन का वितरण कर विभाग को अवगत कराने का निर्देश दिया.
एमओ ने कहा कि सरकार के 1000 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में 18 सितंबर को सामुदायिक भवन में विकास मेले का आयोजन किया जाएगा. विकास मेला में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों केबीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जाएगा. इसके अलावा एसीसी सूची में दर्ज सभी महिला लाभुकों को उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क गैस व सिलिंडर प्रदान किया जाएगा. उन्होंने सभी पीडीएस डीलरों को अपने क्षेत्र की सभी महिला लाभुकों को लेकर विकास मेला में पहुंचने का निर्देश दिया. मौके पर प्रखंड के सभी पीडीएस डीलर उपस्थित थे.