24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल में शहरी जमीनों की हुई रजिस्ट्री की होगी जांच

सरायकेला : शहरी क्षेत्र में विगत दो वर्षों में बिना होल्डिंग टैक्स के हुई जमीनों सभी रजिस्ट्री की जांच होगी. उपायुक्त छवि रंजन ने जिला समाहरणालय में राजस्व विभाग की बैठक में उक्त आशय के निर्देश दिये. बैठक में डीसी ने सरायकेला और आदित्यपुर नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कैंप लगाकर […]

सरायकेला : शहरी क्षेत्र में विगत दो वर्षों में बिना होल्डिंग टैक्स के हुई जमीनों सभी रजिस्ट्री की जांच होगी. उपायुक्त छवि रंजन ने जिला समाहरणालय में राजस्व विभाग की बैठक में उक्त आशय के निर्देश दिये. बैठक में डीसी ने सरायकेला और आदित्यपुर नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कैंप लगाकर सभी दुकानों को ट्रेड लाइसेंस प्रदान करने का निर्देश दिया.

उन्होंने सरायकेला व आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारियों को राजस्व बढ़ाने के लिए होर्डिंग्स तथा पार्किंग से शत प्रतिशत राजस्व की वसूली करने का भी निर्देश दिया. डीसी ने जिले के सभी अंचलाधिकारियों को जमीनों के दाखिल खारिज का एक भी मामला लंबित नहीं रखने का निर्देश देते हुए कहा कि जमीनों का नियम सम्मत एवं तय समय में दाखिल-खारिज पूरा करने को कहा. उन्होंने बैठक में डीसी और एसी बिल की समीक्षा करते हुए डीसी और एसी बिल से जुड़े लंबित कार्यों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने न्यायालय से संबंधि त सभी लंबित मामलों का भी तेजी से निष्पादन करने को कहा.

अवैध शराब पर लगायें लगाम
बैठक में उपायुक्त ने आबकारी विभाग को जिले में अवैध रूप से शराब की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने का निर्देश दिया. इसी तरह उन्होंने माप तौल विभाग को भी आदित्यपुर के आयडा में शिविर लगाकर व्यापारियों के माप-तौल के लाइसेंस का नवीकरण करने का भी निर्देश दिया.
बिजली विभाग की फ्रेंचाइजी कंपनी पर प्राथमिकी का आदेश
रविवार को दुगनी में बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली मिस्त्री की हुई मौत के मामले में संज्ञान लेते हुए उपायुक्त छवि रंजन ने सरायकेला प्रमंडल के कार्यपालक विद्युत अभियंता को विभाग की फ्रेंचाइजी कंपनी निरंजन इंटरप्राइजेज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा कर इसकी रिपोर्ट देने को कहा. विभाग द्वारा निरंजन इंटरप्राइजेज कंपनी व घटना के समय ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. विदित हो कि बिजली मिस्त्री गुरुचरण मंडल रविवार को विभाग से शट डाउन लेकर ट्रॉसफॉर्मर की मरम्मत कर रहा था. उसका कार्य पूरा होने से पहले ही बगैर सूचित किये ग्रिड से पावर दे दिया गया जिससे मिस्त्री की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें