30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला-खरसावां जिले में बनेंगे आठ विद्युत उपकेंद्र

उपकेंद्र की स्थापना के लिए जमीन की तलाश शुरू, बिजली समस्या से मिलेगी निजात 33/11 केवी क्षमता का होगा प्रत्येक विद्युत शक्ति उपकेंद्र खरसावां : सरायकेला-खरसावां जिला में आठ विद्युत शक्ति उपकेंद्र स्थापित करने की कवायद शुरू हो गयी है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से आठ स्थानों पर 33/11 केवी विद्युत शक्ति […]

उपकेंद्र की स्थापना के लिए जमीन की तलाश शुरू, बिजली समस्या से मिलेगी निजात

33/11 केवी क्षमता का होगा प्रत्येक विद्युत शक्ति उपकेंद्र
खरसावां : सरायकेला-खरसावां जिला में आठ विद्युत शक्ति उपकेंद्र स्थापित करने की कवायद शुरू हो गयी है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से आठ स्थानों पर 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र स्थापित करने की योजना है. चांडिल प्रखंड के चांडिल व नूतनडीह (बानसा) में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युत शक्ति उपकेंद्र की स्थापना होगी, जबकि खरसावां के बडाबांबो व चिलकू, ईचागढ़ के मिलन चौक कुकड़ू के तिरुलडीह, राजनगर के हेंसल व गम्हरिया के कांड्रा में झारखंड संपूर्ण बिजली आच्छादन योजना के तहत विद्युत शक्ति उप केंद्र स्थापित करने की योजना है. सभी उप केंद्रों की क्षमता 2/5 एमवीए की होगी.
प्रत्येक उपकेंद्र के लिए 200 वर्ग फीट जमीन की तलाश
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से जिला के उपायुक्त को पत्र लिखकर विद्युत शक्ति उपकेंद्र स्थापित करने के लिए आवश्यक जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. प्रत्येक विद्युत शक्ति उपकेंद्र स्थापित करने के लिए 200 वर्ग फीट (200/200 फीट)जमीन की आवश्यकता है. इस बाबत जिला के अपर उपायुक्त ने खरसावां, चांडिल, ईचागढ़, कुकडू, राजनगर व गम्हरिया के अंचल अधिकारी को पत्र लिख कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है. कुछ अंचलों में जमीन चिन्हित किया गया है.
उपकेंद्र की स्थापना से दूर होगी बिजली की समस्या
जिला में आठ बिजली शक्ति उपकेंद्र स्थापित होने से बिजली की आपूर्ति में हो रही समस्या काफी हद तक दूर होगी. वर्तमान में कार्य कर रही उपशक्ति केंद्रों पर भार भी कम होगा. लोगों को लोड शेडिंग की समस्या से भी काफी हद तक निजात मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें