राजनगर के गुमिदपुर व ढीपाडीह चिन्हित
Advertisement
दो शहीद गांवों में होगा आधारभूत संरचना का विकास
राजनगर के गुमिदपुर व ढीपाडीह चिन्हित सरायकेला : जिला के शहीद गांव के रूप में चिन्हित दो गांवों को विकसित किया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है. इसके तहत शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली सहित अन्य आधारभूत संरचना का विकास किया जायेगा. शहीद गांव के रूप में राजनगर प्रखंड के […]
सरायकेला : जिला के शहीद गांव के रूप में चिन्हित दो गांवों को विकसित किया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है. इसके तहत शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली सहित अन्य आधारभूत संरचना का विकास किया जायेगा. शहीद गांव के रूप में राजनगर प्रखंड के दो गांव गुमिदपुर व ढीपाडीह को चिन्हित किया गया है. शहीद गांव में शिक्षा के बुनियादी विकास करने को लेकर राज्य परियोजना निदेशक ए मुथु कुमार ने जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिख कर शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने व स्कूलों में आधारभूत संरचना का विकास करने संग शैक्षणिक स्थिति को सुढृढ़ करने का भी निर्देश दिया है.
शैक्षणिक विकास के तहत इन गावों में शहीद ग्राम गुमिदपुर व ढीपाडीह में अवस्थित विद्यालयों को सुदृढ़ करते हुए विभिन्न कार्यक्रम व गतिविधि संचालित किए जा रहे हैं. इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक फुलमनी खलखो ने बताया कि शहीद गांवों में शैक्षणिक विकास कार्य शुरू कर दिया गया है.
गांवों को शून्य ड्रॉप आउट घोषित करने का निर्देश
राज्य परियोजना निदेशक पत्र के माध्यम से इन शहीद गांवों में शून्य ड्रॉप आउट घोषित करने के साथ-साथ विद्यालयों को सुदृढ़ करने के लिए विद्यालय में पर्याप्त शिक्षकों की व्यवस्था करने, विद्यालय के पोषक क्षेत्र के छह से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चे का नामांकन सुनिश्चित करने एवं विद्यालय को शून्य ड्रॉप आउट घोषित करने का निर्देश दिया है. विद्यालय में संचालित मध्याह्न भोजना की जांच करते हुए सुचारू रुप से संचालित करने, सरस्वती वाहिनी एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्यों की समीक्षा करने तथा उसे सशक्त बनाने का निर्देश दिया है.परियोजना निदेशक ने विद्यालयों में अध्ययनरत को बाल सुविधाएं जैसे पाठ्य पुस्तक, पोशाक, साइकिल एवं स्कूल किट का वितरण, पेयजल, शौचालय व स्वच्छता सुनिश्चित करने तथा बेंच डेस्क व बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने व मुख्यमंत्री विद्या ज्योति योजना का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
शहीदों के कारण चिन्हित
जिला के राजनगर प्रखंड अन्तर्गत गुमिदपुर व ढीपाडीह को शहीद ग्राम के रूप में चिन्हित किया गया है. गुमितपुर जो अब गाेविंदपुर के नाम से जाना जाता है वहां किशुन मुर्मु तथा ढीपाडीह में डिबा सोरेन शहीद हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement