28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटीआइ बुरुडीह: 172 सीटों पर मात्र 35 ने लिया दाखिला

एडीसी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने की काउंसेलिंग सरायकेला : खरसावां के बुरूडीह स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नामांकन के लिए एडीसी कुंज बिहारी पांडे की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने सोमवार को मेधा सूची के आधार पर चयनित छात्रों की काउंसेलिंग की. काउंसेलिंग के दौरान प्रशिक्षण संस्थान में विभिन्न कोर्सों के […]

एडीसी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने की काउंसेलिंग

सरायकेला : खरसावां के बुरूडीह स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नामांकन के लिए एडीसी कुंज बिहारी पांडे की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने सोमवार को मेधा सूची के आधार पर चयनित छात्रों की काउंसेलिंग की. काउंसेलिंग के दौरान प्रशिक्षण संस्थान में विभिन्न कोर्सों के लिए स्वीकृत 172 सीटों के विरुद्ध मात्र 35 छात्रों का नामांकन हुआ. काउंसेलिंग की जानकारी देते हुए चयन समिति के नोडल पदाधिकारी सह नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में इलेक्ट्रीशियन, फीटर, टर्नर, मशीनिस्ट समेत अन्य कोर्सों के प्रशिक्षण के लिए 172 सीटें निर्धारित हैं.
इन सीटों पर नामांकन के लिए जमा आवेदनों की मेधा सूची बनायी गयी जिसके अनुसार 84 छात्रों की मेधा सूची बनायी गयी. लेकिन नामांकन के लिए इनमें से केवल 35 छात्र ही पहुंचे. काउंसेलिंग के दौरान छात्रों के प्रमाण पत्रों की गहनता से जांच की गयी. मौके पर एडीसी कुंजबिहारी पांडेय, नियोजन सह नोडल पदाधिकारी अजय कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण वाल्टर सांगा, कारखाना निरीक्षक मनीष सिंह, श्रम अधीक्षक राकेश सिन्हा समेत कई अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें