खरसावां : चार व पांच सितंबर को राजधानी के रांची के खेलगांव परिसर में राज्य स्तरीय शिक्षक समागम का आयोजन होगा. इसमें राज्य के सभी जिलों के बीच खेल, नृत्य, नाटक, दौड़, गायन, क्वीज, विज्ञान प्रदर्शनी,पेंटिंग वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. पूर्व में जिला स्तर पर आयोजित शिक्षक समागम में प्रथम स्थान रखने वाले शिक्षक इस कार्यक्रम में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे.
Advertisement
राज्य स्तरीय शिक्षक समागम चार से रांची में
खरसावां : चार व पांच सितंबर को राजधानी के रांची के खेलगांव परिसर में राज्य स्तरीय शिक्षक समागम का आयोजन होगा. इसमें राज्य के सभी जिलों के बीच खेल, नृत्य, नाटक, दौड़, गायन, क्वीज, विज्ञान प्रदर्शनी,पेंटिंग वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. पूर्व में जिला स्तर पर आयोजित शिक्षक समागम में प्रथम स्थान रखने वाले […]
जानकारी के अनुसार पुरुष वर्ग में कैरम, नाटक, विज्ञान प्रदर्शनी व अधिगम कला में खरसावां, क्रिकेट, वक्तव्य कला व क्विज में गम्हरिया, हॉकी व वाद-विवाद में कुचाई, फुटबॉल, लोक नृत्य, शतरंज व बैडमिंटन में राजनगर, दौड़ में नीमडीह, एकल व समूह गायन में सरायकेला, पेंटिंग में कुकडू प्रखंड जिला का प्रतिनिधित्व करेगी. इसी तरह महिला वर्ग में बैडमिंटन, वक्तव्य कला व क्विज में खरसावां, कैरम में कुचाई, शतरंज, वाद-विवाद, विज्ञान प्रदर्शनी व नाटक में चांडिल, फुटबॉल में नीमडीह, दौड़, अधिगम कला, लोक नृत्य व एकल गायन में गम्हरिया, समूह गायन व पेंटिंग में सरायकेला इस प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेगी.
शून्य ड्रॉप आउट वाले 5 स्कूल भी भाग लेंगे
शिक्षक समागम में शून्य ड्रप आउट वाले जिला के पांच नव प्राथमिक स्कूलों के प्रधान शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है. खरसावां के एनपीएस डेमकागोडा, कुचाई के एनपीएस गुमदाडीह, राजनगर के एनपीएस विक्रमपुर, चांडिल के एनपीएस कांतावन (मंदिरटोला) व ईचागढ़ के एनपीएस घुनियाटोला के प्रधान शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया है. इन स्कूलों में सौ से अधिक बच्चों का नामांकन कर पोषक क्षेत्र को जीरो ड्रप आउट किया गया है.
फाइव स्टार पाने वाले दो स्कूल भाग लेंगे
स्कूलों के रेटिंग में फाइव स्टार पाने वाले जिला के दो स्कूलों के प्रधान शिक्षकों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. ये है कुचाई के उत्क्रमित उच्च विद्यालय अरुवां के किशुन मुर्मू व ओडिया मध्य विद्यालय आदित्यपुर की संध्या प्रधान.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement