21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपस्थित छह हेडमास्टरों को शो-कॉज

सरायकेला : डीइओ अलका जायसवाल ने गुरुवार को अपने कार्यालय में जिले के प्रोजेक्ट उवि व प्लस टू उवि के प्राचार्य व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के वार्डेन के साथ बैठक की. बैठक में डीइओ ने विद्यालय विकास को लेकर चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी ली. बैठक में अनुपस्थित छह विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों […]

सरायकेला : डीइओ अलका जायसवाल ने गुरुवार को अपने कार्यालय में जिले के प्रोजेक्ट उवि व प्लस टू उवि के प्राचार्य व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के वार्डेन के साथ बैठक की. बैठक में डीइओ ने विद्यालय विकास को लेकर चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी ली. बैठक में अनुपस्थित छह विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को शो कॉज जारी किया.

शो कॉज के संबंध में 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है. बैठक में नहीं आने वालों में प्रोजेक्ट बालिका उवि गम्हरिया, प्रोजेक्ट उवि खरसावां, प्रोजेक्ट उवि बड़ाबांबो, प्रोजेक्ट उवि गौरांगकोचा, एसएस प्लस टू उवि राजनगर व खरसावां के प्रधानाध्यापक शामिल हैं. डीइओ श्रीमती जायसवाल ने अनुपस्थित सभी प्रधानाचार्यों को फटकार लगाते हुए कहा कि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर विभागीय काईवाई की जायेगी. बैठक में डीइओ ने जिले के 13 विद्यालयों में बच्चों को दी जा रही कंप्यूटर शिक्षा की विद्यालयवार समीक्षा करते हुए संबंधित कंपनी को निर्देश दिया कि निरीक्षण के क्रम में विद्यालयों में दी जा रही कंप्यूटर शिक्षा में त्रुटि पायी गयी, इसमें सुधार की जाये.
बैठक में बेंच-डेस्क,फर्नीचर व विद्यालय अनुदान के लिए निर्गत राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा लिया गया. विद्यालयवार स्वीकृत व आवंटन योजनाओं की समीक्षा करते हुए एसएमडीसी के बैंक खाता को अप टू डेट करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में दिव्यांग छात्र-छात्राओं की दिव्यांगता प्रमाण पत्र को लेकर निर्देश दिया गया कि सभी दिव्यांगों का प्रमाण पत्र बनाते हुए कार्यालय को रिपोर्ट करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें