खरसावां : जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खलको ने खरसावां के 35 व कुचाई के 13 स्कूलों के प्रधान शिक्षकों के अगस्त के वेतन निकासी पर रोक लगा दी है. स्कूलों में संचालित मिड डे मील भोजन की स्थिति इ-मध्यान्ह पोर्टल में एसएमएस द्वारा नहीं भेजे जाने पर इन स्कूलों के प्रधान शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है. डीएसइ ने खरसावां व कुचाई बीइइओ को पत्र लिख कर शत प्रतिशत एसएमएस होने तक अगस्त का वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया है. खरसावां प्रखंड के बालियाटांड, कोरासाई,
बलरामपुर, खुदीपीढ, संतोषपुर, लौहारटोला बडगांव, कांटाडीह, कोतवालबादी, कोंदाडीह, रामचंद्रपुर, निश्चिंतपुर, एमएस खरसावां, तेलीगोड़ा, पाताहातु, तेंतुलटांड, वैद्यनाथपुर, चैतनपुर, पानपोस, जगतपुर, कोतवालसाई, परगनाथडीह, प्रधानडीह, नायासाई, झुंझकी, सिदाडीह, लखनडीह, मोहनबेड़ा, डेमकागोड़ा, प्रधानगोड़ा, बुरुसाई, कांडेरकुटी, रघुनाथपुर व बेगनाडीह स्कूल के प्रधान शिक्षक का वेतन बंद कर दिया गया है. कुचाई प्रखंड के लुदुबेडा, लावाडीह, जावबेड़ा, जामदा, गंदकीदा, सुगीडीह, सिमरपानी, रेगाडीह, गांडुदिरी, लिपिजारी, काताउली, चोपोडीह व तिरीलपीरी स्कूल के प्रधान शिक्षक का वेतन स्थागित कर दिया है.