राजनगर : कुजू डैम से प्रखंड क्षेत्र के हेरमा एवं कुजू पंचायत के पूर्ण एवं आंशिक रूप से डूब क्षेत्र के गांवों में ग्रामीणों ने विकास कार्य नहीं होने से लोकसभा चुनाव का बहिष्कार की घोषणा की है. हेरमा पंचायत के यदुडीह, हेरमा, गुलिया, हाथीसोरेंग, सांगाड़िया, सोनापोसी, धोलाडीह, सीनी एवं कुजू पंचायत के ईचा, बालीडीह, डांगरडीह, मझगांव, हेसल, बड़डीह, बोरोय, देउरीडीह, केलुगोट, नीमडीह, बोंडोडीह, मदुलडीह, चंदनखीरी, सरजोमडीह गांव के ग्रामीणों की एक बैठक श्याम सुंदरपुर हाट मैदान में हीरालाल महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई.
बैठक में विगत वर्ष 2010 से सरकारी विकास योजनाएं इंदिरा आवास, सड़क, पुलिया नहीं होने तथा स्वीकृति नहीं दिये जाने को लेकर सर्वसम्मति से वोट के बहिष्कार का निर्णय लिया. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में सरकारी विकास योजनाओं की स्वीकृति के लिए पदाधिकारियों एवं मंत्रियों को लिखित आवेदन देने के बावजूद भी वंचित किया गया है. बैठक में साधुचरण कालुंडिया, नानु आलडा, मनसा बोदरा, दुसरू बानरा, दासकन कुदादा, तपन कुमार समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.