तालझारी/ तीनपहाड़ : तालझारी थाना क्षेत्र के पोखड़िया गांव में मंगलवार की रात छह नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने भीषण डाका डाला. जानकारी के अनुसार, पोखड़िया गांव के जहांरन बीबी के घर में डकैतों ने घर की चहारदीवारी फांद कर घर में प्रवेश कर गये और हथियार के बल पर लगभग 60 हजार जेवरात व 70 […]
तालझारी/ तीनपहाड़ : तालझारी थाना क्षेत्र के पोखड़िया गांव में मंगलवार की रात छह नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने भीषण डाका डाला. जानकारी के अनुसार, पोखड़िया गांव के जहांरन बीबी के घर में डकैतों ने घर की चहारदीवारी फांद कर घर में प्रवेश कर गये और हथियार के बल पर लगभग 60 हजार जेवरात व 70 हजार नकद लूट कर फरार हो गये.
घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर सूरज उरांव, तालझारी थाना प्रभारी रामहरिश निराला व तीनपहाड़ ओपी प्रभारी अश्लोक सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. पीड़िता जहांरन बीबी ने पुलिस को बताया की छह की संख्या में डकैत थे. सभी के हाथों में हथियार था और मुंह पर नकाब ढंका था.
तालझारी में हथियार के…
सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद किया : परिवार के सभी सदस्यों को हथियार के बल पर पहने हुए गहने को छीन कर एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद घर पर रखे नकद व जेवरात लेकर फरार हो गये. घटना के बाद राजमहल पुलिस निरीक्षक सूरज उरांव के नेतृत्व में पुलिस लगातार घटना पर नजर रख कैंप कर रही है.
अपने आप को बता रहे थे माओवादी : पीड़ित जहांरन बीबी ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि अपराधियों ने घर में घुसते ही कहा : हम माओवादी हैं, कुछ देर तुम्हारे घर में ही रुकेंगे. यह सुन कर हम सभी डर गये. डकैतों ने हथियार का भय दिखा कर हमें कमरे में बंद कर दिया.
पोखड़िया की घटना
छह की संख्या में थे नकाबपोश अपराधी
घर में घुसते ही अपने आप को माओवादी बताया, फिर दिया घटना को अंजाम
सभी अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा. डकैती की अंजाम देने के तरीके से मालूम चलता है कि सभी अपराधी स्थानीय है.