मुख्य सचिव ने विधि-व्यवस्था को लेकर की वीडियो कांफ्रेंसिंग
Advertisement
पर्व में शांतिपूर्ण माहौल बनायें शरारती तत्वों पर रखें नजर
मुख्य सचिव ने विधि-व्यवस्था को लेकर की वीडियो कांफ्रेंसिंग त्योहार से पूर्व शांति समिति की बैठक का निर्देश सरायकेला : राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा व पुलिस महानिदेशक डी के पांडेय ने शनिवार को सरायकेला डीसी व एसपी से वीडियो कांफ्रेसिंग कर विभिन्न जानकारी ली. मुख्य सचिव ने बकरीद, मुहर्रम व दुर्गापूजा को लेकर […]
त्योहार से पूर्व शांति समिति की बैठक का निर्देश
सरायकेला : राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा व पुलिस महानिदेशक डी के पांडेय ने शनिवार को सरायकेला डीसी व एसपी से वीडियो कांफ्रेसिंग कर विभिन्न जानकारी ली.
मुख्य सचिव ने बकरीद, मुहर्रम व दुर्गापूजा को लेकर शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाने का निर्देश दिया. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि त्योहार में विधि व्यवस्था संधारण व शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने का दिशा-निर्देश दिया गया है. इसके लिए जिला स्तरीय, अनुमंडल स्तरीय व थाना स्तरीय शांति समित की बैठक करने, शांति समिति का पुनर्गठन करने व युवा वर्ग को समिति में जोड़ने का निर्देश दिया.
एसपी ने बताया कि शांति समिति में लाइसेंसियों के साथ बैठक करने, पूजा पंडाल व संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, पूजा पंडाल पर कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने, त्योहार के मौके पर पुलिस की गश्ती तेज करने व शरारती तत्व पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपायुक्त छवि रंजन, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार दूबे, पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement