सरायकेला . छात्रा ने डीसी से की शिकायत
Advertisement
स्कूल ने प्रमाण पत्र के लिए मांगे Rs एक हजार
सरायकेला . छात्रा ने डीसी से की शिकायत सरायकेला : खरसावां के राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा सोनी कुमारी ने इंटर का प्रमाण पत्र के लिए एक हजार रुपये मांगने की शिकायत गुरुवार को उपायुक्त छवि रंजन से की. छात्रा ने रोते हुए कहा कि सर इंटर का प्रमाण पत्र के लिए प्राचार्य […]
सरायकेला : खरसावां के राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा सोनी कुमारी ने इंटर का प्रमाण पत्र के लिए एक हजार रुपये मांगने की शिकायत गुरुवार को उपायुक्त छवि रंजन से की. छात्रा ने रोते हुए कहा कि सर इंटर
का प्रमाण पत्र के लिए प्राचार्य व लिपिक एक हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण अब तक कॉलेज में नामांकन नहीं हो पाया है. छात्रा की शिकायत पर डीसी ने खरसावां के बीडीओ को जांच करने का निर्देश दिया. वहीं इसकी रिपोर्ट सौंपने को कहा. जानकारी हो कि सोनी कुमारी ने राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय खरसावां से वर्ष 2017 में इंटर की परीक्षा पास की है. वह प्रमाण पत्र लेने के लिए विद्यालय के कार्यालय में गयी. यहां प्रमाण पत्र देने के लिए रजिस्टर में हस्ताक्षर करवाया गया,
लेकिन प्रमाण पत्र नहीं दिया गया. प्रमाण पत्र की मांग करने पर एक हजार रुपये की मांग की गयी. इसकी जानकारी थाना प्रभारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी व क्षेत्रीय शिक्षा
उपनिदेशक को देने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई. सोनी कुमारी 18 अगस्त को फिर से प्रमाण पत्र के लिए विद्यालय पहुंची. प्राचार्य व लिपिक ने झूठा आवेदन लिखने और एक हजार रुपये देने को कहा. सोनी कुमारी ने डीसी को बताया कि विद्यालय के प्राचार्य व लिपिक ने कहा कि रुपये नहीं देने पर प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा. प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर वह कॉलेज में नामांकन नहीं करा पा रही है. उसकी आगे की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. बताया जाता है कि खरसावां उवि में सभी पास आउट छात्र छात्राओं से बगैर रुपये लिए प्रमाण पत्र नहीं दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement