27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता सूची के सभी काम होंगे ऑनलाइन

डीसी ने की ई-आरओ नेट की लांचिंग अब ऑनलाइन होंगे मतदाताओं के कार्य सरायकेला : अब जिले के मतदाता ई-सेवा के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम चढ़ाने, त्रुटि में सुधार करने, सूची में अपना पता बदलने समेत अन्य काम ऑनलाइन कर पाएंगे. इसके लिए बुधवार को समाहरणालय में उपायुक्त छवि रंजन ने ई-आरओ […]

डीसी ने की ई-आरओ नेट की लांचिंग

अब ऑनलाइन होंगे मतदाताओं के कार्य
सरायकेला : अब जिले के मतदाता ई-सेवा के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम चढ़ाने, त्रुटि में सुधार करने, सूची में अपना पता बदलने समेत अन्य काम ऑनलाइन कर पाएंगे. इसके लिए बुधवार को समाहरणालय में उपायुक्त छवि रंजन ने ई-आरओ नेट की लांचिंग की. ई-आरओ नेट की लांचिंग करने के पश्चात डीसी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर एकीकृत मतदाता सूची बनाने एवं संधारण करने के उद्देश्य से बुधवार (23 अगस्त) को पूरे प्रदेश में ई-आरओ नेट की लांचिंग की जा रही है. ई-आरओ नेट के अंतर्गत मतदाता सूची में निबंधन, स्थानांतरण, प्रविष्टियों में सुधार एवं मतदाता सूची से नाम हटाने समेत अन्य कार्य सुगमता पूर्वक एवं समय पर हो सकेंगे. ई-आरओ नेट के माध्यम से निर्वाचन पदाधिकारी व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यों के सरलीकरण के साथ ही उनकी कार्य प्रणाली एवं दक्षता में सुधार होगा.
इसके माध्यम से राष्ट्रीय एकीकृत फोटो मतदाता सूची तैयार की जा सकेगी. अब मतदाताओं के स्थानांतरण की स्थिति में नये स्थान पर मतदाताओं के द्वारा प्रपत्र 6 में पंजीकरण के लिए आवेदन देने पर ई-आरओ को इलेक्ट्रोनिकली उपलब्ध हो जाएगी और नये स्थान पर पंजीकरण हो जाएगा.डीसी ने बताया कि मतदाता सूची में निबंधन, स्थानांतरण, प्रविष्टों में सुधार एवं मतदाता सूची से नाम विलोपन के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा पूर्व से उपलब्ध वेबसाइट, नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर रहेगी, जिसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. प्रपत्रों के निस्तारण की जानकारी मतदाताओं को ई-मेल एवं एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी. मौके पर डीपीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश राय, एसडीओ संदीप कुमार दुबे, डीटीओ दिनेश रंजन व डीपीआरओ राहुल भारती समेत कई अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें