28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन पालियों में ऑनलाइन होगी परीक्षा

कड़ी सुरक्षा के बीच होगी दारोगा नियुक्ति की परीक्षा मुख्य सचिव ने वीसी कर डीसी को दिये आवश्यक निर्देश उपायुक्त छवि रंजन ने परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण सरायकेला : चांडिल स्थित अल कबीर पोलिटेक्नीक कपाली में 25 अगस्त से आयोजित होने वाली पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) नियुक्ति की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी […]

कड़ी सुरक्षा के बीच होगी दारोगा नियुक्ति की परीक्षा

मुख्य सचिव ने वीसी कर डीसी को दिये आवश्यक निर्देश
उपायुक्त छवि रंजन ने परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण
सरायकेला : चांडिल स्थित अल कबीर पोलिटेक्नीक कपाली में 25 अगस्त से आयोजित होने वाली पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) नियुक्ति की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त को शंतिपूर्वक परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया. परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के साथ कदाचार-मुक्त परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र एवं असापास में कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
परीक्षार्थियों को मेटल डिटेक्टर से होकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना पड़ेगा. परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रिक डिवाइस ले जाने पर पाबंदी रहेगी. सीएस ने परीक्षा केंद्र इसके आसपास,बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.परीक्षा तीन पाली में ऑन लाइन ली जाएगी जिसके लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए उन्हें प्रात: छह बजे परीक्षा केंद्र में पहुंचने की हिदायत दी गयी है. उपायुक्त छवि रंजन ने डीटीओ दिनेश रंजन व एसडीपीओ के साथ परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था व सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें