चौबीस घंटे के अंदर घटना का हुआ उद्भेदन
Advertisement
स्कूल से कंप्यूटर चोरी मामले में दो पकड़ाये, एक फरार
चौबीस घंटे के अंदर घटना का हुआ उद्भेदन सीनी ओपी प्रभारी किये जाएंगे पुरस्कृत सरायकेला : सरायकेला थानांतर्गत मुंडाटांड़ पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिंदरी में रविवार रात हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी शिबू सरदार (सिंदरी) व सोनू महतो (गोपीनाथपुर) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सरायकेला थाना […]
सीनी ओपी प्रभारी किये जाएंगे पुरस्कृत
सरायकेला : सरायकेला थानांतर्गत मुंडाटांड़ पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिंदरी में रविवार रात हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी शिबू सरदार (सिंदरी) व सोनू महतो (गोपीनाथपुर) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सरायकेला थाना में एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि सीनी ओपी के उउवि सिंदरी में तीन कंप्यूटर के मॉनीटर एवं की बोर्ड ,माउस आदि की चोरी हो गयी थी. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार महतो ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया व चोरों के संभावित ठिकानों में छापामारी की. इस दौरान शिबू सरदार द्वारा अपने एक साथी के साथ मिल कर चोरी की घटना को अंजाम दिये जाने की जानकारी मिली. पुलिस ने शिबू को गिरफ्तार कर लिया.
उसने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी गुरुपद मांझी के साथ स्कूल में चोरी की, जिनमें एक कंप्यूटर के सामान उसके पास, दूसरे के सोनू महतो तथा तीसरे के गुरुपद के पास हैं. पुलिस ने तीनों कंप्यूटर को बरामद कर शिबू सरदार व सोनू महतो को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गुरुपद मांझी फरार है. चौबीस घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन करने के कारण सीनी ओपी प्रभारी अनूप श्रीवास्तव को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जायेगी.
छापेमार दल में शामिल पुलिसकर्मी
सीनी ओपी प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, सअनि अनिल कुमार, सअनि जवाहर लाल यादव, हवलदार दिलीप पुरती, आरक्षी गंगा सोरेन, रामचरित्र साहू व सवान हांसदा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement