जिले में टीम गठित कर जांच करायें उपायुक्त
Advertisement
बनने के साथ ही उखड़ रही हैं गांव की सड़कें
जिले में टीम गठित कर जांच करायें उपायुक्त भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को शो कॉज जारी सरायकेला : जिला समाहरणालय सभागार में दिशा की बैठक खूंटी के सांसद कड़िया मुंडा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में उन्होंने केंद्र प्रायोजित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता की जानकारी […]
भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को शो कॉज जारी
सरायकेला : जिला समाहरणालय सभागार में दिशा की बैठक खूंटी के सांसद कड़िया मुंडा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में उन्होंने केंद्र प्रायोजित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता की जानकारी ली. बैठक में अनुपस्थित रहे भवन निमार्ण विभाग के कार्यपालक अभियंता को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया, जबकि धीमी कार्य प्रगति वाले विभागों को सुधार का निर्देश दिया गया. बैठक में विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए जिन विद्युतीकरण से बाकी गांवों की सूची जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने को कहा गया, ताकि उन गांवों का विद्युतीकरण हो सके.
बैठक में राजनगर प्लस टू अवासीय विद्यालय में आइटीडीए द्वारा भवन निर्माण कराये जाने, लेकिन परंतु उसका संचालन आइटीडीए द्वारा नहीं किये जाने तथा रसोइया भी बहाल नहीं किये जाने की जानकारी मिलने पर सांसद श्री मुंडा ने मामले की जांच कर रसोइया की बहाली के लिए विभाग से पत्राचार करने का निर्देश दिया. बैठक में स्वास्थ्य केंद्र की चहारदीवारी के निमार्ण में अनियमितता बरते जाने तथा दीवार में दरार आने व प्लास्टर गिरने की शिकायत की गयी. राजनगर स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर श्री मुंडा ने जिला स्तरीय टीम गठित कर मामले की जांच कराने तथा जांच पूरी होने तक संवेदक को बिल भुगतान नहीं करने का निर्देश दिया. इसी प्रकार प्रधानमंत्री सड़क योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कार्य की प्रगति व गुणवत्ता पर असंतोष जताया. बैठक में अधिकांश काम एनपीसीसी द्वारा किये जाने तथा काफी घटिया किस्म की सड़क बनाये जाने की शिकायत मिलने पर उन्होंने सड़कों की गुणवत्ता में सुधार लाने का भी निर्देश दिया. पथ निर्माण विभाग ने खरसावां प्रखंड अंतर्गत उकरी से पद्मपुर तक सड़क दिसंबर तक पूरी कर लेने की जानकारी दी गयी. समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए श्री मुंडा ने वर्ष 2016 में तीन माह के पोषाहार की कालाबजारी करने के मामले में उन्होंने तत्कालीन सीडीपीओ एवं अन्य संलिप्त व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. नीमडीह प्रखंड में जमीन का म्यूटेशन नहीं होने तथा ऑनलाइन रसीद नहीं कटने की शिकायत पर श्री मुंडा ने इसमें तकनीकी समस्या को दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने नेट कनेक्टिविटी रहित सुदूरवर्ती क्षेत्रों में ऑफलाइन सिस्टम से खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि लाभुकों को परेशानी न हो. उन्होंने इसके लिए राशन डीलरों को प्रशिक्षण दिलाने का भी निर्देश दिया. बैठक में खरसावां विधायक दशरथ गागराई, डीसी छवि रंजन, एसपी चंदन कुमार सिन्हा, डीडीसी आकांक्षा रंजन, दिशा सदस्य उदय सिंहदेव, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव के अलावा कई जन प्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement