18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टावर से बैटरी चोरी का प्रयास विफल, वाहन छोड़ भागे चोर

सरायकेला : सरायकेला थाना अंर्तगत गोहिरा गांव स्थित बीएसएनएल मोबाइल टावर से अज्ञात चोरों ने बैटरी की चोरी का असफल प्रयास किया. ऐन वक्त पर पुलिस के पहुंच जाने के कारण चोर अपना वाहन छोड़कर फरार हो गये. सरायकेला थाना में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना […]

सरायकेला : सरायकेला थाना अंर्तगत गोहिरा गांव स्थित बीएसएनएल मोबाइल टावर से अज्ञात चोरों ने बैटरी की चोरी का असफल प्रयास किया. ऐन वक्त पर पुलिस के पहुंच जाने के कारण चोर अपना वाहन छोड़कर फरार हो गये. सरायकेला थाना में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की गोहिरा गांव में खरकई के किनारे स्थित बीएसएनएल के मोबाइल टावर से कुछ लोग बैटरी की चोरी कर रहे हैं.

सूचना के आधार पर थाना प्रभारी रणविजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल गोहिरा गांव में छापामरी की तथा चोरी कर ले जायी जा रही 24 पीस बैटरी व एक इंडिका कार (जेएच05ई 9541) को बरामद किया. कार में 18 पीस बैटरी लदी थी जबकि छह पीस बैटरी कार की बगल में रखी थी. बैटरी चोर अपराधी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले. पुलिस ने बैटरी व कार को जब्त कर लिया है. एसपी ने बताया कि मामले पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार के मालिक की पहचान करते हुए चोरों को गिरफ्तारी करने हेतु प्रयास कर रही है. मौके पर एसडीपीओ अविनाश कुमार भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें