सरायकेला : जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में डीडीसी आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रखंड वार कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी. मनरेगा की समीक्षा करते हुए मानव दिवस सृजन में राजनगर फिसड्डी पाया गया. जिस पर मानव दिवस सृजन कर लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया. जियो टैगिंग में कुचाई प्रखंड की प्रगति काफी धीमी पायी गयी,
जिस पर 31 अगस्त तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. डीडीसी ने मनरेगा के तहत 20 अगस्त तक आधार सीडिंग के साथ शत प्रतिशत जॉब कार्ड सत्यापन का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. मनरेगा मजदूरों का डीबीटी के माध्यम से मजदूरी भुगतान करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी मनरेगा मजदूरों का डाकघर में खाता नहीं रहना चाहिए. डीडीसी ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि प्रत्येक प्रखंड से एक मनरेगा आदर्श गांव का चयन करें, जहां सखी मंडल काम करती हो. मौके पर सभी बीडीओ, बीपीओ व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.