कुचाई : विश्व आदिवासी दिवस पर बुधवार को कुचाई के किसान भवन में कार्यक्रम कर आदिवासियों के विकास पर मंथन किया गया. इस अवसर पर संस्कृति व परंपरा को बचाये रखने का संकल्प लिया गया. वहीं आदिवासियों की एकजुटता पर बल दिया गया. कार्यक्रम में आदिवासी समाज में शिक्षा की स्थिति व समाज को शिक्षित करने के लिए जागरूक करने, नशामुक्ति अभियान चलाने, रोजगार की तलाश में गांव से आदिवासियों का पलायन रोकने,
कुपोषण की समस्या दूर करने आदि विषय पर मंथन किया गया. आदिवासी मंच के संयोजक लाबूराम सोय ने आदिवासी समुदाय को नशा पान से दूर रहने की अपील करते हुए शिक्षा पर जोर दिया. मौके पर झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन के सोहन लाल कुम्हार, संगल सिजुई, प्रेम गोप, सत्येंद्र कुम्हार, मिलन सोय, मंगल सिंह, चंद्र मोहन गागराई, साकारी सोय, दिनेश मुंडा, कृष्णा सोय आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये.