सरायकेला : चांडिल प्रखंड की धुनाबुरु पंचायत अंतर्गत बनसा के बीपीएल कार्डधारी लाभुकों ने मंगलवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने जनवितरण प्रणाली दुकानदार पर राशन नहीं देने की शिकायत की. इस संबंध में ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में कहा गया कि बीते 14 माह से तारा महिला समिति पहाड़पुर की ओर से राशन वितरण किया जा रहा था.
गांव के लाभुक संतुष्ट थे. उन्होंने कहा कि जुलाई 2017 से राशन डीलर वृहस्पति महतो को बनसा के कार्डधारियों को वितरण के लिए खाद्यान्न की आपूर्ति की गयी. डीलर महतो समय पर दुकान नहीं खोलते हैं. कार्डधारियों को परेशान करने के साथ खाद्यान्न कम देने व राशन कार्ड इंट्री में हेराफेरी का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने पूर्व की राशन डीलर तारा महिला समिति के माध्यम से खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने का आग्रह किया. ज्ञापन देने वालों में दिलीप महतो, काशीनाथ, लाबिन सरदार, ममता महतो, उज्ज्वला महतो, फुलचांद महतो, लखी देवी, रोहनी महतो, नीति महतो, साकरी सिंह सरदार, सुवहता महतो, सुसारी महतो, लतिका महतो सहित अन्य ग्रामीण भी शामिल थे.