खरसावां : राज्य गठन के बाद पहली बार सर्वशिक्षा अभियान के तहत कक्षा एक व दो के विद्यार्थियों के लिए ओड़िया भाषा में किताबें प्रकाशित हुई हैं. बच्चों को मातृभाषा व गणित की पुस्तकें ओड़िया भाषा में तैयार करायी गयी हैं. पहले मातृभाषा ओड़िया की पुस्तकें ओड़िशा से मंगायी जाती थीं, जो ओड़िशा के सिलेबस पर आधारित थीं. उन किताबों में झारखंड के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं रहती थी. इस बार तैयार पुस्तकों में पूरी तरह से झारखंड को केंद्र में रखा गया है.
इन पुस्तकों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, झारखंड के महान स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा, उत्कल गौरव मधुसूदन दास, बाजी रावत की जीवनी शामिल की गयी है. इसके साथ ही सरायकेला-खरसावां के छऊ नृत्य, प्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा, करमा नृत्य, मकर पर्व, गुड़ पीठा, सरायकेला लड्डू आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक के निर्देश पर कोल्हान के विभन्नि प्रखंडों के ओड़िया शिक्षकों व बुद्धिजीवियों की टीम ने किताब तैयार की है.