दिन भर ठप रहा वाहनों का आवागमन, बिजली आपूर्ति भी रही ठप
Advertisement
भारी बारिश से उफनाईं नदियां, डूबा संजय नदी का पुल
दिन भर ठप रहा वाहनों का आवागमन, बिजली आपूर्ति भी रही ठप खरसावां : शुक्रवार को हुई तेज बारिश से खरसावां, कुचाई तथा आस-पास की नदियां उफना गयी हैं. खरसावां की नदियां उफना गयी हैं. सोना, संजय, शुरू व शंख नदियों के जल स्तर में भारी इजाफा हुआ है. सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर खापरसाई के […]
खरसावां : शुक्रवार को हुई तेज बारिश से खरसावां, कुचाई तथा आस-पास की नदियां उफना गयी हैं. खरसावां की नदियां उफना गयी हैं. सोना, संजय, शुरू व शंख नदियों के जल स्तर में भारी इजाफा हुआ है. सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर खापरसाई के पास संजय नदी पर बना पुल दिन भर डूबा रहा. इससे खरसावां व कुचाई प्रखंडों का संपर्क जिला मुख्यालय सरायकेला से कटा रहा. सरायकेला से खरसावां व कुचाई के लिए वाहनों का आवागमन सोमवार को पूरी तरह से ठप रहा. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. खरसावां बीडीओ दयानंद जायसवाल व थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने पुलिया के सामने लाल झंडा लगाया.
स्कूलों व ऑफिसों में कम रही उपस्थिति
बारिश के कारण स्कूल व सरकारी कार्यालयों में काफी कम उपस्थिति देखी गयी. कई स्कूलों में तो बच्चे ही नहीं पहुंचे थे. यही हाल सरकारी कार्यालयों में भी देखा गया. हमेशा लोगों की भीड़ लगे रहने वाला ब्लॉक कार्यालय भी पूरी तरह से वीरान रहा. कर्मचारियों की उपस्थिति भी आधे से कम रही. बारिश के कारण बाजार में भी दिन भर सन्नाटा पसरा रहा.
अनियमित बिजली बनी परेशानी का सबब
बारिश के कारण खरसावा-कुचाई में बिजली की अनियमित आपूर्ति हुई. 24 घंटे में 12 घंटे तक बिजली की कटौती की जा रही है. हर रोज कहीं न कहीं फॉल्ट व जंफर पंक्चर होने की सूचना मिल रही है. बारिश के दौरान फॉल्ट को दुरुस्त करने में भी बिजली मिस्त्रियों के पसीने छूट रहे हैं.
खरसावां व कुचाई प्रखंड का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement